गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 8 फरवरी 2025, शनिवार : बीते शुक्रवार की देर शाम गिद्धौर थाना के समीप एक दोपहिया वाहन अनियंत्रित हो सड़क किनारे जा रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे उक्त बाईक सवार व पैदल जा रहे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से स्थानीय दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए जमुई भेज दिया गया।
दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों घायल व्यक्ति को बायां पैर व सर में चोटें आई है। जिसे बेहतर ईलाज हेतु जमुई भेज दिया गया। वहीं घायल व्यक्ति कि पहचान गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत निवासी मुकेश यादव व बाईक सवार कि पहचान जमुई के गादी बुकार के ब्रजेश सिंह के रूप में हुई।
घायल व्यक्ति मुकेश यादव ने बताया कि हम गिद्धौर के रेलवे स्टेशन रोड से अपने घर से दूध देके अपने घर जा रहे कि इसी क्रम में गिद्धौर थाना के समीप झाझा की और से तेजगति से आ रही बाईक सवार व्यक्ति अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया। वहीं थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति को ईलाज कराने अस्पताल पहुंचकर जांच पड़ताल कर कानूनी कार्रवाई कि जाएगी।