जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 8 फरवरी 2025, शनिवार : बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के क्रम में जमुई में लगभग 890 करोड़ की लागत से कई योजनाओं का शिलान्यास और कई स्कीम का उद्घाटन किया। जिसके बाद जमुई सांसद अरुण भारती ने सीएम के प्रति आभार व्यक्त किया है।
जमुई सांसद अरुण भारती ने मुख्यमंत्री के प्रति प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे जमुई का चौमुखी विकास होगी और कायाकल्प होगा। जमुई के विकास के प्रति हम सभी दृढ़ संकल्पित हैं एवं राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों से जमुई में उल्लास उमंग का माहौल है। आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आने वाले दिनों में जमुई भी विकास की रफ्तार में और अव्वल दर्जे पर पहुंचेगी। जमुई जिले में विकास का काफी काम हुआ है और अभी भी अधूरे कार्यों को पूरे करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।
सांसद अरुण भारती ने कहा कि अपर किऊल जलाशय योजना का विस्तारीकरण एवं इससे नहरो का पक्की कारण से किसानों को सिंचाई में सुविधा मिलेगी। गढ़ी डैम को इको टूरिज्म से विकास एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे। गढ़ी से लछुआड़ जाने वाली सड़क एवं पुल का निर्माण होने से पर्यटकों को काफी सुविधा होगी। इतना ही नहीं गिद्धौर में स्टेडियम का पुनर्निर्माण होने एवं पत्नेश्वर धाम को विकसित एवं करने से श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी। बरनार जलाशय योजना को नए सिरे से क्रियान्वयन किए जाने से किसानों को सुविधा होगी, चकाई में महाविद्यालय डिग्री कॉलेज की स्थापना से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा मिलेगी, जिसे शिक्षा के जगत में जमुई का नाम रोशन होगा। उन्होंने कहा जमुई में आज चौमुखी विकास हो रहा है और आगे भी होगा इसके लिए हम सभी की कृत संकल्पित है।