जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 26 फरवरी 2025, बुधवार : जमुई के पूर्व विधायक अभय सिंह की 15वीं पुण्यतिथि पर बुधवार को सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन शहर स्थित अभय सिंह प्रतिमस्थल पर किया गया। जहां उनकी प्रतिमा पर आगंतुकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मौके पर पूर्व विधायक अजय प्रताप ने कहा कि अल्प जीवनकाल में अभय ने राजनीति में गहरी पैठ बनाई। वह हर वर्ग,हर उम्र और हर समुदाय के चहेता थे। क्षेत्र के विकास में उनके योगदान को भूला नहीं जा सकता। मुझे गर्व है कि मैं उनका बड़ा भाई हूं।
समाजसेवी अमित कुमार सिंह शंकर ने कहा की जाति-धर्म, अपना-पराया से उपर उठकर समाज की सेवा की थी। वे आज भी लोगों के दिल में बसे हैं।
इस अवसर पर जेपी सेनानी राजेश सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष मोहम्मद हलीम, राजद वरिष्ठ नेता रविंद्र मंडल, सांसद प्रतिनिधि राकेश पासवान, पंचानंद बाजपेई, विनोद कुमार, गौतम पासवान, राहुल कुमार दास, विक्रांत कुमार सिंह, सूर्यमणि झा,बबन जीत सिंह, ब्रह्मदेव रावत, दीपमाला कुमारी, पवन सिंह, मोहब्बत गुफरान, कुंदन सिंह, देव सिंह, पोली सिन्हा, कुणाल सिंह, भाजपा नेता निर्मल सिंह,भाजपा युवा प्रवक्ता निखिल सिंह, नंदलाल सिंह, जदयू नेता कुमार पंकज सिंह, टिंकू पासवान, राजद नेता गोल्डन अंबेडकर सहित अन्य लोग मौके पर उपस्थित थे।