गिद्धौर : बाबा भूतनाथ शिव मंदिर में महाआरती के साथ दो दिवसीय रामधूनी अनुष्ठान संपन्न - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

गिद्धौर : बाबा भूतनाथ शिव मंदिर में महाआरती के साथ दो दिवसीय रामधूनी अनुष्ठान संपन्न

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 26 फरवरी 2025, बुधवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत के वार्ड संख्या एक अवस्थित ऐतिहासिक बाबा भूतनाथ शिव मंदिर में महा शिव रात्रि के मौके पर मंगलवार से आयोजित हुआ दो दिवसीय रामधुन सह महा अष्टयाम यज्ञ बुधवार कि देर शाम संपन्न हो गया। समस्त गिद्धौर वासियों के सुख समृद्धि कामना के लिए आयोजित दो दिवसीय श्री राम महा अनुष्ठान कीर्तन में दर्जनों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने दो दिनों तक महा अनुष्ठान यज्ञ में भगवान श्री राम के आहवाहन और बाबा भोलेनाथ की आरती के साथ के संपन्न किया गया चौबीस घंटे तक माहौल भक्ति मय बना रहा। गिद्धौर सहित प्रखंड भर के सैंकड़ों श्रद्धालुओं इस भजन कीर्तन सह महायज्ञ के अवसर पर बाबा भूतनाथ की पूजा अर्चना करने आए तथा पूजा अर्चना कर अपने स्वजनो की सुख शांति की कामना की एवं मनोकामनाएं भी मांगी।
बाबा भूतनाथ शिव मंदिर समिति के सदस्य व आयोजक राजीव सिंह चौहान, मुकेश सिंह एवं अश्वनी सिंह ने बताया की मंगलवार को रामधुन सह महा अनुष्ठान प्रारंभ होकर बुधवार को संपन्न हुआ है। अनुष्ठान के संपन्न होते ही सभी सदस्य व आसपास इलाकों के श्रद्धालु बाबा भूतनाथ की भक्ति लीन हो चुके है।
समिति सदस्यों ने बताया कि बुधवार पूरी रात बाबा भोलेनाथ व माता पार्वती की पूजा चलेगी।जिसके बाद शिव विवाह कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। गुरुवार की सुबह महाप्रसाद खिचड़ी का वितरण किया जाएगा। पंडित उमाशंकर पांडेय, सीता राम पांडे,बिक्रम पांडे एवं भजन गायक गणेश राय एवं नवल सिंह चौहान ने यज्ञ में आए सैकड़ों श्रद्धालुओं को मंत्रोच्चार एवं भजन गायन से भावविभोर कर दिया।
मौके पर आयोजन कमेटी के राजीव सिंह चौहान, बबलू सिंह, निहाल सिंह, बिपिन सिंह, मनोज सिंह मानी, सौरभ चौहान, आयुष चौहान, युवराज सिंह, उमेश राय, गुड्डन सिंह, युवा समाजसेवी राकेश सिंह सिसोदिया, राणा अभिषेक, महादेव तांती, इंद्रदेव कुमार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Post Top Ad -