गिद्धौर दुर्गा मंदिर की संध्या आरती के आठ वर्ष पूरे, मईया को लगा महाभोग, उमड़ा जनसैलाब - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

गिद्धौर दुर्गा मंदिर की संध्या आरती के आठ वर्ष पूरे, मईया को लगा महाभोग, उमड़ा जनसैलाब

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 26 फरवरी 2025, बुधवार : नागी, नकटी एवं उलाई नदी के संगम तट पर अवस्थित ऐतिहासिक दुर्गा मंदिर में होने वाली मंगलवार-शनिवार की साप्ताहिक संध्या आरती का आठ वर्ष पूरा हो गया। जिसे लेकर बीते मंगलवार की देर शाम विशेष महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों का जनसैलाब उमड़ा।
ज्ञातव्य है कि इस मंदिर में विगत आठ वर्षों से प्रत्येक शनिवार तथा मंगलवार को भक्तगणों के द्वारा संध्या आरती की जाती है, जिसमें बहुत बड़ी संख्या में महिला तथा पुरुषों की भीड़ देखी जाती है। शाम होते ही भक्तों की भीड़ दुर्गा मंदिर की तरफ आनी शुरू हो जाती है। वातावरण में भी श्रद्धा और भक्ति का माहौल बन जाता है। संध्या आरती की परंपरा को यहां के ग्रामीणों ने प्रेम और श्रद्धा पूर्वक जीवंत रखा है। दुर्गा मईया के प्रति लोगों में असीम श्रद्धा एवं विश्वास है।
मंगलवार को संध्या आरती के आठ वर्ष पूरे होने पर स्थानीय गायक व वादक महंत गणेश राय एवं उनकी टीम ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस अवसर पर माता को खीर के महाप्रसाद का भोग लगाया गया। संध्या आरती के बाद भक्तों ने आरती लिया और उनके बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रद्धालु समर्पित भाव से जुटे रहे।

Post Top Ad -