बरनार जलाशय योजना को सीएम नीतीश कुमार की स्वीकृति, एमपी अरुण भारती ने जताया आभार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 26 फ़रवरी 2025

बरनार जलाशय योजना को सीएम नीतीश कुमार की स्वीकृति, एमपी अरुण भारती ने जताया आभार

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 26 फरवरी 2025, बुधवार : जमुई लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरुण भारती ने बरनार जलाशय योजना की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह योजना जमुई के कृषि क्षेत्र में चौमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी और एक मील का पत्थर साबित होगी। यह योजना जमुई के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

श्री भारती ने बताया कि बरनार जलाशय योजना 1974 में स्वीकृत की गई थी, लेकिन कई कारणों से यह लंबे समय से लंबित रही। केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान के अथक प्रयासों के कारण आज यह संभव हो पाया है। जब चिराग पासवान जमुई से सांसद थे, तो उन्होंने पिछले दस वर्षों में इस योजना को साकार करने के लिए कड़ी मेहनत की और सभी बाधाओं को दूर किया।
विगत लोकसभा चुनाव के दौरान यह समस्या अरुण भारती के संज्ञान में आई, और सांसद बनने के बाद उन्होंने इसे सर्वोच्च प्राथमिकता दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ और पूर्व में चिराग पासवान के साथ कई बार बैठकें हुईं, जिनमें यह योजना जल्द से जल्द शुरू करने पर चर्चा हुई।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान भी इस योजना पर चर्चा हुई थी। आज यह हर्ष का विषय है कि प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणा, चिराग पासवान के 10 वर्षों के अथक प्रयास और उनके अपने कम समय में किए गए कार्यों के परिणामस्वरूप 2580 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
(जमुई सांसद ने कई बार किया था बरनार जलाशय का निरीक्षण, फाइल फोटो)
ज्ञात हो कि जमुई लोकसभा सीट से सांसद रहते चिराग पासवान ने पूर्व में बरनार जलाशय योजना को लेकर कई बार स्थलीय निरीक्षण किया था और दिशा-निर्देशन बैठकों में निरंतर सक्रिय रहे। चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।

वहीं लोजपा (रामविलास) के जमुई जिलाध्यक्ष जीवन सिंह ने बताया कि जमुई सांसद अरुण भारती ने इस योजना की स्वीकृति के लिए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है। उन्होंने जमुई की जनता को विश्वास दिलाया कि वे उनके भरोसे पर खरा उतरेंगे और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

Post Top Ad -