जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 26 फरवरी 2025, बुधवार : दो दिवसीय जिलास्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन जमुई के श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में 27 एवं 28 फरवरी को खिलाड़ियों का जमघट देखने को मिलेगा। दअरसल, फिट इंडिया फिटनेस कल्ब कार्यक्रम के तहत साईकिल यात्रा एक विचार एवं नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन 27 एवं 28 फरवरी को श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम जमुई में आहूत की जाएगी।
उक्त जानकारी साझा करते हुए आयोजक मंडली के सचिराज पद्माकर ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र, जमुई द्वारा बिगत माह में खैरा, बरहट, जमुई एवं झाझा में प्रखंड स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसके विजेता टीम के साथ जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रतियोगिता मे सफल प्रतिभागी को राज्य स्तर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जायेगा,जहां सफल प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। इस प्रतियोगिता में फुटबॉल (पुरूष) कब्बड्डी (महिला), बैटंमिटन (महिला/पुरूष), रिले रेस (महिला/पुरूष) का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता मुख्य रूप से 27 फरवरी को 09 बजे से आरंभ होगी एवं शाम 05 बजे शाम तक होगी शेष बचे खेल 28 को होगी।
कार्यक्रम के आयोजक साईकिल यात्रा एक विचार जमुई के संस्थापक विवेक कुमार की मानें तो प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन के लिए स्थानीय विधायक श्रेयसी सिंह,अनुमंडल अधिकारी अभय तिवारी, जिला युवा अधिकारी ईशा गुप्ता, डॉ. सुर्यनदंन सिंह, सहित कई गणमान्य शिरकत करेंगे।