गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 28 फरवरी 2025, शुक्रवार : महा शिवरात्रि पर गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक पंचमंदिर, बाबा बूढ़ानाथ मंदिर, मां बूढ़ी स्थान मंदिर, बाबा विकटनाथ, बाबा भूतनाथ शिव मंदिर, रतनपुर शिवालय, गंगरा शिव मंदिर, सेवा शिव मंदिर, कोल्हुआ के धोवघट शिव मंदिर, बाबा घनश्याम स्थान मंदिर, कुंधुर शिवालय, केवाल शिव मंदिर, मौरा शिवालय सहित तमाम शिवालयों में शिवभक्तों की बड़ी संख्या में भीड़ देखी गई। इस दौरान महिला एवं पुरुष श्रद्धालु महादेव के आराधना को लेकर मंदिरों में जुटे।
इस मौके पर शिव मंदिरों में बाबा भोले के दर्शन को लेकर अहले सुबह से ही भक्तों का भारी सैलाब उमड़ना शुरू हो गया। क्षेत्र के सभी भक्तों ने भगवान को जलार्पण कर अपने जीवन में शुख समृद्धि शांति यश कृति की मंगल कामना की।
वहीं शिवरात्रि के अवसर पर देर संध्या बाबा बूढ़ानाथ सेवा समिति एवं मां कालिका समिति धोबघट द्वारा भव्य शिव झांकी भी निकाली गई। शिव रात्रि को लेकर क्षेत्र के विद्वान पंडित उत्तम कुमार झा उर्फ राजा ने कहा कि महाशिवरात्रि के पुनीत अवसर पर जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा व विश्वास के साथ देवाधिदेव महादेव को जल अर्पण करता है, उसके सारे कष्टों का त्रिकालदर्शी महादेव के स्पर्श से ही अंत हो जाता है।