अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में डिग्री कालेज खोलने की मांग, हम नेत्री ने प्रगति यात्रा में सीएम को दिया ज्ञापन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 8 फ़रवरी 2025

अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में डिग्री कालेज खोलने की मांग, हम नेत्री ने प्रगति यात्रा में सीएम को दिया ज्ञापन

अलीगंज/जमुई (Aliganj/Jamui), 8 फरवरी 2025, शनिवार : जिले के ई. अलीगंज प्रखंड क्षेत्र मे एक भी डिग्री कॉलेज नही रहने से छात्र–छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। यह प्रखंड नवादा–जमुई जिला की सीमा पर अवस्थित है। प्रखंड क्षेत्र की आबादी लगभग दो लाख है। डिग्री कॉलेज तथा महिला कॉलेज खोलने की मांग लगातार ग्रामीणों द्वारा की जा रही है। लेकिन यह सिर्फ चुनावी घोषणा बनकर रह गई है।
ज्ञातव्य हो कि ई. अलीगंज प्रखंड नवादा व जमुई सीमा पर होने के बावजूद भी यह आजादी के साढ़े सात दशक बीतने के बाद भी समुचित विकास से महरूम है। डिग्री कॉलेज नहीं रहने से गरीब छात्र–छात्राओं की प्रतिभा कुंठित हो रही है। इस संदर्भ में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय प्रवक्ता पूजा सिंह, महिला नेत्री शीलू देवी, समाजसेवी सह अधिवक्ता शशिशेखर सिंह मुन्ना एवं हम नेता कुमार पुरूषोत्तम ने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा शिक्षा मंत्री से मिलकर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र मे डिग्री कालेज खोलने की मांग की गई है। उम्मीद है कि जल्द ही यह मांग पूरी होगी।

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा की राष्ट्रीय प्रवक्ता पूजा सिंह एवं महिला नेत्री शीलू देवी ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान सैकड़ो छात्र–छात्राओं ने डिग्री कॉलेज खोलवाने की मांग की है। उन्होंने बताया कि छात्र तो कहीं भी रहकर उच्च डिग्री हासिल कर लेते हैं, लेकिन छात्राओं के लिए काफी कठिनाइयों और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान ज्ञापन देकर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में डिग्री कालेज खोलने की मांग की गई है।

Post Top Ad -