पीडीएस विक्रेताओं की मांगों को लेकर डीलर्स एसोसिएसन ने झाझा विधायक से की मुलाकात - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शुक्रवार, 7 फ़रवरी 2025

पीडीएस विक्रेताओं की मांगों को लेकर डीलर्स एसोसिएसन ने झाझा विधायक से की मुलाकात



गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 7 फरवरी 2025, शुक्रवार : जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएसन ने पीडीएस दुकानदारों की समस्या से जुड़ी कई सूत्री मांगों को लेकर झाझा विधायक दामोदर रावत से उनके गिद्धौर स्थित आवास पर मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के झाझा प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार पासवान एवं प्रखंड सचिव ब्रह्मदेव यादव ने विधायक को सौंपे ज्ञापन में मांगों के साथ लिखा है कि सभी पीडीएस विक्रेताओं को सरकारी कर्मचारी घोषित करते हुए मासिक वेतन कम से कम तीस हजार रूपया मान देय दिया जाय। किसी भी उम्र में डीलर के मरनों उपरान्त अथवा रोग्रस्त होने पर आश्रितों को अनुकम्पा का अधिकार अक्षुण रखा जाय एवं सरकारी कर्मीयों की भाँति सभी डीलरों को 60 वर्ष के बाद पेंशन दिया जाय। सरकारी कर्मियों के तरह सप्ताहिक अवकाश सहित राष्ट्रीय अवकाश दिया जाय। निलंबन प्रक्रिया पूर्ववत लागू किया जाय। जिसका निराकरण संबंधित जिलाधिकारी से 60 दिनों के अन्दर कर दिया जाय। 


पॉस मशीन से जुड़ी समस्या का निदान विभाग द्वारा किया जाय। पीडीएस विक्रेताओं द्वारा दुकान के संचालन के लिए दुकान का किराया और दुकान से जुड़ी उचित राशि उपलब्ध कराया जाय एवं संगठित मजदूर नियमावली के तहत जीवन बीमा सुरक्षा गारंटी किया जाय। राज्यस्तरीय जिला स्तरीय आपूर्ति संबंधी समीक्षा एवं टास्क फोर्स की बैठकों में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए पूर्व की तरह पीडीएस विक्रेता के दो प्रतिनिधि को अनिवार्य रूप से आमंत्रित किया जाय। सरकार के द्वारा एसएफसी के गोदाम से विक्रेता के गोदाम तक बोरा का वजन बाद कर विक्रेता के गोदाम तक अनाज तौल कर दिया जाय।


वहीं एसोशिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि उक्त मांगों को लेकर बिहार के सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेता 1 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। उन्हीं के समर्थन में जमुई जिला के सभी विक्रेता हड़ताल पर हैं। हमारी मांग है कि सरकार द्वारा हमारी मांगें को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि भारत सरकार की खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ गरीब उपभोक्ताओं को ससमय मिल सके।

Post Top Ad -