गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 1 फरवरी 2025 : प्रखंड के सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी शहीद दिवस के रूप में मनाया गया। स्कूल के सभी बच्चों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया।
इस मौके पर सत्य साईं पब्लिक स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापिका पुनम सरकार ने बच्चों को जानकारी देते हुये बताया कि महात्मा गाँधी सदैव सत्य की राह पर चलने के लिए देश के नागरिक को प्रेरित किया करते थे।और हमेशा अपने जीवन में शादगी के रूप में जीवन व्यतीत किये।इस लिए उनको देश की जनता आज भी राष्ट्रपिता के नाम से पुकारते है।महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी के रूप में विश्व में जाने जाते है। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित दर्जनों छात्र छात्रा मौजूद थे।
वहीं इस अवसर पर गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कोल्हुआ स्थित जीके जीनियस पब्लिक स्कूल, गिद्धौर के कन्या मध्य विद्यालय, बिहार इंटरनेशनल बेसिक स्कूल सहित विभिन्न प्रतिष्ठानों में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी गई।