गिद्धौर/बिहार (Gidhaur/Jamui), 1 फरवरी 2025, शनिवार : बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से शुरू हो रही है। जिसे लेकर जिला प्रशासन तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले छात्रों को प्रवेश को लेकर बिहार बोर्ड ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। जिसके अनुसार परीक्षा के दौरान होने वाले भीड़ से बचाव को लेकर सभी परीक्षा केंद्रो पर निर्धारित समय से एक घंटा पहले प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। ताकि अतिरिक्त भीड़ होने के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी ना हो।
वहीं परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की निर्धारित समय के बाद अंदर आने वाले छात्रों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी,जो परीक्षार्थी जबरन प्रवेश की कोशिश करेंगे। उन पर कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही जो केंद्राधीक्षक निर्धारित समय के बाद छात्रों को प्रवेश की अनुमति देंगे। उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।
जबरदस्ती परीक्षा परिसर में प्रवेश करने पर होगी कार्रवाई
विलंब से परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में बैठने की अनुमति देने वाले केंद्राधीक्षक के विरूद्ध निलंबन की कार्रवाई के साथ कानूनी कार्रवाई भी होगी। दूसरी ओर परीक्षा केंद्रो पर निर्धारित समय के बाद पहुंचने वाले परीक्षार्थियों द्वारा जबरदस्ती परीक्षा परिसर में प्रवेश करने पर कार्रवाई की जाएगी। बिहार बोर्ड ने 2 वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित करने व एफआईआर करने का निर्देश दिया है। बोर्ड के अनुसार देर से पहुंचने वाले परीक्षार्थी अगर चारदीवारी से कूद कर या गेट पर जबरदस्ती व अवैध रूप से परीक्षा में प्रवेश करने का प्रयास करते हैं। ऐसे में समिति के निर्देशों का उल्लंघन क्रिमिनल ट्रेसपास की श्रेणी में माना जायेगा।
परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार पहली पाली के लिए निर्धारित समय सुबह 9:30 बजे से 1 घंटा पहले यानी 8:30 बजे खोल दी जाएगी। फिर परीक्षार्थियों का प्रवेश शुरू होगा, ताकि भीड़-भाड़ के कारण छात्रों को परेशान ना हो। वहीं दूसरी पाली के लिए निर्धारित समय 2 बजे से 30 मिनट पूर्व यानी दोपहर 1:30 बजे मुख्य द्वार बंद हो जाएगा।अर्थात परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 1 घंटा पहले परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा।
देर से आने वाले को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं
देर से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। पहली पाली की परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के समय सुबह 9:30 बजे से 30 मिनट पूर्व यानी सुबह 9 बजे तक व द्वितीय पाली के परीक्षार्थी को दूसरी पाली की परीक्षा शुरू होने के समय दोपहर 2 बजे से 30 मिनट पूर्व यानी 1:30 बजे तक ही परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।