जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 6 जनवरी 2025, सोमवार : शीतलहर और बढ़ते ठंड को देखते हुए जमुई जिला के बच्चों की डीएम आंटी अभिलाषा शर्मा ने सोमवार 6 जनवरी से 11 जनवरी तक कक्षा 1 से 5 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया है। इसे लेकर जमुई डीएम अभिलाषा शर्मा ने रविवार की देर शाम प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी।
कक्षा 6 से ऊपर के बच्चों के लिए समय में बदलाव
इसके साथ ही 6 जनवरी से कक्षा 6 से ऊपर के बच्चों के लिए समय में बदलाव किया गया है। जिसमें 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक गाइडलाइंस के अनुसार स्कूल को खोलने का निर्देश जारी किया गया है।