ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया उद्घाटन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 6 जनवरी 2025

ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया उद्घाटन

  • 25 से 30 करोड़ की लागत से करेंगे कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम का नवनिर्माण : डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी 
  • झाझा विधायक दामोदर रावत एवं सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी की रही उपस्थिति
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 6 जनवरी 2025, सोमवार
✓ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम 
जमुई जिलांतर्गत गिद्धौर स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में आयोजित हो रहे ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट (All India Gulab Rawat Memorial Footbal Tournament) का उद्घाटन सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्य अतिथि झाझा विधायक दामोदर रावत एवं सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी (Sikandara MLA Prafull Manjhi) की उपस्थिति में फीता काटकर, फुटबॉल को किक मारकर एवं गुब्बारा उड़ाकर किया।
उन्होंने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लिया और उनका हौसला बढ़ाया। निर्धारित कार्यक्रम में विलंब से पहुंचने पर उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से क्षमा मांगा। साथ ही कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम परिसर का नवनिर्माण करते हुए इसे स्टेडियम का स्वरूप देने के लिए भी 25 से 30 करोड़ की फंड देने की बात कही। इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा से जल्द ही प्रस्ताव भेजने के लिए भी कहा। 
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Bihar Deputy CM Samrat Choudhary) ने आगे कहा—
आप देख रहे होंगे बिहार में महिलाओं का विश्वस्तरीय हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन होने लगा है। एशिया की हॉकी का टूर्नामेंट इस अप्रैल में होने जा रहा है। हम पूरे बिहार के लगभग सभी जिले में। करीब साढ़े छह हजार गांव में खेल मैदान बना रहे हैं। 1 मार्च से सभी गांव में खेल सामग्री भी सब्जी गांव में दिया जाएगा। इसके लिए खेल का माहौल बनाया जाएगा। खोखो विश्व कप हो रहा है। खेलो इंडिया के माध्यम से पूरे प्रदेश में कई खेलों का आयोजन होने जा रहा है। आज गिद्धौर की इस पावन धरती पर आने का मौका मिला। मैं विधायक दामोदर रावत जी को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं।
वहीं झाझा विधायक दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) ने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का स्वागत करते हुए कहा—
कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम का यह मैदान ऐतिहासिक मैदान है। यहां खेलकर खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे हैं। और यहां के लाल स्व दिग्विजय सिंह जी भी यहां खेला करते थे और उन्होंने खेल की दुनिया में भी अपना नाम रौशन किया। राजनीति के क्षेत्र में भी उन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की। मैं उपमुख्यमंत्री जी का स्वागत करता हूं और धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने व्यस्ततम कार्यक्रम में कुछ समय निकाल कर हमारे पिताजी के नाम पर आयोजित इस टूर्नामेंट के उद्घाटन के लिए पधारे।
इसके पूर्व डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर गिद्धौर के महाराज चंद्रचूड़ विद्यामंदिर मैदान में बनाए गए हेलीपैड पर उतरा जहां विधायक दामोदर रावत, जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा (DM Abhilasha Sharma), भाजपा के जमुई जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह, पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद, भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह सहित अन्य ने अभिनंदन किया।
साथ ही स्टेडियम परिसर में जदयू के युवा नेता राजीव रावत ने चांदी का मुकुट पहनाकर एवं शैलेन्द्र कुमार ने अंगवस्त्र देकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को सम्मानित किया।
वहीं गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला मुकाबला सोमवार को उद्घाटन मैच का ग्रुप ए का क्वार्टर फाइनल मुकाबला यूथ एकेडमी वीरगंज नेपाल एवं बीवाईएमए फुटबॉल क्लब वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमें यूथ एकेडमी वीरगंज नेपाल ने दो गोल से जीत दर्ज की।
इस मौके पर जमुई एसपी मदन कुमार आनंद, जदयू नेता शैलेन्द्र रावत, युवा नेता राजीव रावत, विवेकानंद सिंह, अजीत कुमार, अशोक केशरी, दिनेश मंडल, संजय सिंह सहित बड़ी संख्या में दर्शकों की मौजूदगी रही।

Post Top Ad