
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 25 जनवरी 2025, शनिवार : मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसी निर्देश के आलोक में गिद्धौर प्रखंड के सभी साठ बूथों पर संबंधित बीएलओ ने अपने अपने मतदाता को शपथ दिलाई।
बूथ संख्या 131 के बीएलओ राजवंश केशरी ने मतदाताओं को शपथ दिलवाते हुए बताया कि सभी मतदाता को वोट अवश्य करना चाहिए। लोकतंत्र की असली ताकत मतदाता हैं, उनके बिना किसी लाभ पक्षपात के बिना जाती धर्म से बाहर निकल कर अपने वोट का प्रयोग करें, और अन्य लोगों को भी मतदान देने के लिए प्रेरित करें।

सभी मतदान केंद्र का निरीक्षण करते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि झाझा विधानसभा के मतदान केंद्र संख्या 93 से 153 मतदान केंद्र पर सभी बीएलओ ने मतदाताओं को वोट के जागरूकता के लिए मतदाताओं को शपथ दिलाई।

इस मतदाता जागरूकता अभियान में बीएलओ राजीव वर्णवाल, दिलीप मंडल, ब्रजेश सिंह, मंटू मंडल, कुमार परवेज, प्रदीप रजक, प्रेमनाथ केशरी, सीतेश कुमार, उमाशंकर प्रसाद,सुमन कुमार,रंजीत शर्मा सहित अन्य सभी बीएलओ ने भाग लिया।