
जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 25 जनवरी 2025, शनिवार : शनिवार को जमुई के एक भवन में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) जमुई इकाई की ओर से एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें लोजपा (रामविलास) के नेताओं ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान एवं लोकप्रिय सांसद अरुण भारती के अथक प्रयास से रेल मंत्री एवं रेलवे बोर्ड अध्यक्ष एवं दानापुर रेल मंडल समिति के बैठक में कटौना हॉल्ट की स्वीकृति के लिए प्रस्ताव दी गई। यह लंबे समय की मांग थी, जो आज साकार हुआ। हॉल्ट की स्वीकृति मिलने से लोगों में खुशी है।
वहीं रेलवे बोर्ड के पदाधिकारी द्वारा कटौना हॉल्ट के दोनों साइड 300 मीटर प्लेटफार्म के चौड़ीकरण को समुचित दर्जा हेतु जल्द ही निर्माण किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पूर्व में भी कई योजनाओं को धरातल पर लाकर स्वीकृति दिलवाई। इन्होंने जमुई लोकसभा क्षेत्र के विकास को बढ़ावा दिया है। जमुई एवं सिमुलतला स्टेशन को अमृत भारत ट्रेन की स्वीकृति दिलवाई। साथ ही झाझा एवं जमुई रेलवे स्टेशन पर ओवर ब्रिज का निर्माण भी जारी है।
प्रेस वार्ता में लोजपा जिलाध्यक्ष जीवन सिंह, सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी चंदन सिंह, युवा नेता राहुल भावेश, राहुल रंजन, गौतम पासवान, मिथिलेश पासवान, दानी पासवान, धर्मेंद्र पासवान, नित्यानंद सिंह, सुनील पासवान, मंटू तिवारी, प्रभु जी एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।