गिद्धौर प्रखंड के प्रतीक्षित 6 सड़कों के निर्माण की मिली मंजूरी, ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 25 जनवरी 2025

गिद्धौर प्रखंड के प्रतीक्षित 6 सड़कों के निर्माण की मिली मंजूरी, ग्रामीणों ने विधायक का जताया आभार


  • नीतीश कुमार के विकसित बिहार के सपनों को साकार करने के लिए हम समर्पित : दामोदर रावत
  • लंबे समय से प्रतिक्षित सड़कों के निर्माण की स्वीकृति के लिए ग्रामीणों ने दिया साधुवाद
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 25 जनवरी 2025, शनिवार : गिद्धौर प्रखंड के छह सड़कों के निर्माण की अनुमति मिल गई है। जिसमें गिद्धौर से मौरा आरईओ रोड होते हुए भिंजवाड़ा मांगोबंदर रोड का निर्माण करीब 12 करोड़ 1 लाख 73 हजार रुपए में, एनएच 333 गंगरा मोड़ से गिद्धौर रेलवे स्टेशन रोड निर्माण 1 करोड़ 34 लाख 37 हजार रुपए में, जमुई से गिद्धौर होते हुए कहरडीह रोड निर्माण 2 करोड़ 9 लाख 60 हजार रुपए में, जमुई गिद्धौर एनएच 333 मां जानकी धर्मकांटा से राजाथान केनुहट रतनपुर आरसीडी रोड का निर्माण करीब 74 लाख 63 हजार रुपए में, गिद्धौर झाझा एनएच 333 के दिग्विजय सिंह निवास से बिजली सबस्टेशन मोड़ का निर्माण करीब 86 लाख 98 हजार रुपए में और रतनपुर केनुहट आरसीडी रोड गेनाडीह रेलवे गुमटी से चौरा नया गांव के पीएमजीएसवाई तक सड़क का निर्माण करीब 1 करोड़ 73 लाख 18 हजार रुपए में किया जाएगा। यह जानकारी झाझा विधायक एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) ने गिद्धौर डॉट कॉम को दी।

उन्होंने बताया कि इन सभी सड़कों के निर्माण की मांग लंबे समय से लोगों को थी। जिसके निर्माण की स्वीकृति अब मिल गई है। इन सभी सड़कों के निर्माण से जनता को आवागमन में सहूलियत होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकसित बिहार के सपने को साकार करने के लिए हम सभी समर्पित हैं।

वहीं विधायक दामोदर रावत के इस पहल पर होने जा रहे सड़क निर्माण कार्य का क्षेत्र के ग्रामीणों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।

Post Top Ad -