
- अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मोटिवेशनल सेशन आयोजित
- केतरू नवादा गांव में संचालित एस. साइंस कोचिंग सेंटर के मैट्रिक एवं इंटर परीक्षार्थी हुए शामिल
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 25 जनवरी 2025, शनिवार : परीक्षाओं में सकारात्मक सोच के साथ ही परीक्षार्थियों को जाना जरूरी है। मन में किसी प्रकार की दुविधा या डर रिजल्ट को प्रभावित कर सकता है। आपकी मां की साड़ी की तुरपाई और पिता के टूटे चप्पल के जोड़ से बड़ा मोटिवेशन और कुछ नहीं हो सकता। उक्त बातें सामाजिक संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन (Millennium Star Foundation) के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत केतरू नवादा गांव में संचालित एस. साइंस कोचिंग सेंटर में इस वर्ष मैट्रिक एवं इंटर के परीक्षार्थियों के बीच मोटिवेशनल सेशन के दौरान कही।सुशांत ने कहा कि केवल अधिक नंबर या रैंक की होड़ में तनाव लेकर परीक्षा में सफलता नहीं मिलेगा। स्थिर मन और एकाग्रता से ही परीक्षा लिखा जा सकता है। इस दौरान बच्चों के बीच सुशांत द्वारा स्टेशनरी का वितरण किया गया। वहीं इसके पूर्व एस. साइंस कोचिंग सेंटर के संचालक रवि कुमार ने मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम (Sushant Sai Sundaram) को सम्मानित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में मैट्रिक एवं इंटर के परीक्षार्थी मौजूद रहे।