
जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 24 जनवरी 2025, शुक्रवार : बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा की अध्यक्षता में आगामी इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा एवं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक आहूत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें जमुई जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के निर्देशानुसार सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में भाग लिया।

बैठक में अपर समाहर्ता जमुई, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण जमुई, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी समेत संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।