
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 24 जनवरी 2024, शुक्रवार | रिपोर्ट : सुशांत : स्थानीय किसानों के खेतों में अधिक पैदावार होने की वजह से हरी सब्जियों के दाम गिद्धौर बाजार में काफी कम गए हैं। यहां सब्जियां फिलहाल सस्ती हैं जिससे रसोई में रौनक है और महिलाओं के चेहरे खिले हुए हैं। वहीं सब्जियों के दाम कम होने से जहां आम वर्ग की थालियों का जायका बढ़ रही हैं, दूसरी ओर किसानों को लागत भी नसीब नहीं हो रही है।
गिद्धौर बाजार में सब्जी विक्रेता सोनू कुमार पैदावार काफी अधिक होने से अधिकतर हरी सब्जियां काफी कम कीमत में थोक बाजार में बिक रही हैं। ट्रांसपोर्टिंग का किराया काफी अधिक होने के कारण लोकल किसान सब्जियों को दूसरी जगह नहीं भेज पा रहे हैं। इस वजह से स्थानीय बाजारों में सब्जियां काफी सस्ती में बिक रही हैं। औने पौने दामों में सब्जी बेच देने से किसानों को लागत भी नसीब नहीं हो रहा है।
सब्जी विक्रेता मुकेश कुमार ने बताया कि पैदावार ज्यादा होने से बाजार में सब्जी अधिकाधिक मात्रा में आ रही है, इसे स्टॉक कर के रखा नहीं जा सकता। जिस वजह से कम मुनाफे पर ही इसे बेचना पड़ रहा है।

वहीं गृहणी कामिनी सिन्हा, रिंकू सिंह, अनुराधा सिंह, पूनम मेहता, ललिता देवी ने बताया कि ठंड के मौसम में हरी सब्जियों की प्रचुरता होती है। सस्ते दामों में मिल रही सब्जियों से न केवल खाने का जायका बढ़ा है, बल्कि परिवारजनों के स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है।
सब्जी विक्रेता मुकेश कुमार ने बताया कि पैदावार ज्यादा होने से बाजार में सब्जी अधिकाधिक मात्रा में आ रही है, इसे स्टॉक कर के रखा नहीं जा सकता। जिस वजह से कम मुनाफे पर ही इसे बेचना पड़ रहा है।

वहीं गृहणी कामिनी सिन्हा, रिंकू सिंह, अनुराधा सिंह, पूनम मेहता, ललिता देवी ने बताया कि ठंड के मौसम में हरी सब्जियों की प्रचुरता होती है। सस्ते दामों में मिल रही सब्जियों से न केवल खाने का जायका बढ़ा है, बल्कि परिवारजनों के स्वास्थ्य में भी सुधार हुआ है।
★ गिद्धौर बाजार में सब्जियों की कीमत इस प्रकार है :
• टमाटर 10 से 15 रुपए किलो
• मटर 30 से 40 रुपए प्रति किलो
• गाजर 25 से 30 रुपए प्रति किलो
• बीन्स 30 से 40 रुपए प्रति किलो
• करेला 50 से 60 रुपए प्रति किलो
• भांटा बैंगन 15 से 20 रुपए प्रति किलो
• बैंगन 10 से 15 रुपए प्रति किलो
• डोरिया सीम 30 से 40 रुपए प्रति किलो
• चौड़ा सीम 20 रुपए प्रति किलो
• फूल गोभी 10 से 15 रुपए प्रति किलो
• बंधा गोभी 15 से 20 रुपए पीस
• पालक साग 10 से 15 प्रति किलो
• चुकंदर 40 रुपए प्रति किलो
• शिमला मिर्च 80 रुपए किलो
• अदरक 60 से 80 रुपए प्रति किलो
• हरी मिर्च 50 रुपए प्रति किलो
• धनिया पत्ती 20 से 30 प्रति किलो
• लाल आलू 20 रुपए प्रति किलो
• सफेद आलू 15 रुपए प्रति किलो
• शकरकंद 40 प्रति किलो
• मूली 10 से 15 रुपए प्रति किलो
• चना साग 20 से 30 रुपए प्रति किलो
• नींबू 5 रुपए प्रति पीस
• टमाटर 10 से 15 रुपए किलो
• मटर 30 से 40 रुपए प्रति किलो
• गाजर 25 से 30 रुपए प्रति किलो
• बीन्स 30 से 40 रुपए प्रति किलो
• करेला 50 से 60 रुपए प्रति किलो
• भांटा बैंगन 15 से 20 रुपए प्रति किलो
• बैंगन 10 से 15 रुपए प्रति किलो
• डोरिया सीम 30 से 40 रुपए प्रति किलो
• चौड़ा सीम 20 रुपए प्रति किलो
• फूल गोभी 10 से 15 रुपए प्रति किलो
• बंधा गोभी 15 से 20 रुपए पीस
• पालक साग 10 से 15 प्रति किलो
• चुकंदर 40 रुपए प्रति किलो
• शिमला मिर्च 80 रुपए किलो
• अदरक 60 से 80 रुपए प्रति किलो
• हरी मिर्च 50 रुपए प्रति किलो
• धनिया पत्ती 20 से 30 प्रति किलो
• लाल आलू 20 रुपए प्रति किलो
• सफेद आलू 15 रुपए प्रति किलो
• शकरकंद 40 प्रति किलो
• मूली 10 से 15 रुपए प्रति किलो
• चना साग 20 से 30 रुपए प्रति किलो
• नींबू 5 रुपए प्रति पीस