झाझा/जमुई (Jhajha/Dhamna), 22 जनवरी 2025, बुधवार : जमुई जिला के झाझा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत धमना गांव में आगामी 30 जनवरी से 7 फरवरी तक आयोजित होने वाले श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष सह ग्राम पंचायत राज धमना के मुखिया प्रतीक शर्मा की अगुवाई में लगातार पदाधिकारियों, ओहदेदारों और समाज के प्रभावशाली लोगों को निमंत्रण दिया जा रहा है। इसी कड़ी में जमुई डीएम अभिलाषा शर्मा को भी निमंत्रण दिया गया। बताते चलें कि बीते वर्ष दिसंबर महीने में जयदेव महाराज के द्वारा यज्ञ स्थल का भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण किया गया। साथ ही शोभायात्रा निकाली गई थी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष सह ग्राम पंचायत राज धमना के मुखिया प्रतीक शर्मा ने बताया कि 30 जनवरी को महायज्ञ की शुरुआत होगी। वहीं 7 फरवरी को पूर्णाहुति एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजन का समापन होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजन समिति के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं ग्रामीणों का परस्पर सहयोग मिल रहा है।