जमुई : डीएम की अध्यक्षता में हुई राजस्व संग्रहण एवं राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

गुरुवार, 23 जनवरी 2025

जमुई : डीएम की अध्यक्षता में हुई राजस्व संग्रहण एवं राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक


जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 23 जनवरी 2025, गुरुवार : समाहरणालय परिसर स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा (Jamui DM Abhilasha Sharma) की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण एवं राजस्व विभाग से संबंधित कार्यों को लेकर जिले के सभी अंचलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई।

बैठक में राजस्व संग्रहण, दाखिल खारिज, भूमि सीमांकन, ई-रेवेन्यू कोर्ट, सक्सेसन म्यूटेशन, पार्टीशन म्यूटेशन, सर्टिफिकेट, परिमार्जन प्लस, ई-मापी, अभियान बसेरा-टू, आरसीएमएस, एग्री सेन्सस फ़ेज़-टू, भू-समाधान, न्यायालय वाद समेत विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा आवश्यक निदेश दिये गये।

बैठक के प्रारंभ में अपर समाहर्ता जमुई ने विभिन्न अंचलों से प्राप्त अद्यतन प्रतिवेदन रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने बिंदुवार समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व संग्रहण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दरमियान उन्होंने दाखिल खारिज मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने पर बल दिया। दस्तावेजों की गहन जांच के बाद निर्णय लेने का निर्देश दिया गया। नियमित रूप से ई-रेवेन्यू कोर्ट करने और ऑनलाइन रिपोर्ट अपडेट करने का निर्देश दिया गया। विभिन्न विकास योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अंचल में भूमि चिन्हित करने को लेकर भी सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

डीएम अभिलाषा शर्मा द्वारा अधिक से अधिक सर्वेक्षक वास विहीन परिवारों को भूमि आबंटन करने का निर्देश दिया गया। वहीं आधार सीडिंग एवं ई-मापी से सम्बंधित लंबित मामलों को लेकर देरी करने पर संबंधित पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगायी तथा जल्द से जल्द निपटाने अथवा त्वरित निष्पादन करने के लिए निर्देश दिया। आगे उन्होंने सभी राजस्व कर्मचारियों को अपने लॉग-इन में लंबित आवेदनों का ससमय निर्वहन करने के लिए निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने विभागीय लक्ष्य के अनुरूप भू लगान वसूली करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता, डीसीएलआर, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन जमुई एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post Top Ad -