जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गिद्धौर में जिलास्तरीय वाद विवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 22 जनवरी 2025

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गिद्धौर में जिलास्तरीय वाद विवाद एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 22 जनवरी 2025, बुधवार : जीवन कौशल पर आधारित किशोर स्वास्थ्य से संबंधित पोस्टर मेकिंग तथा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन जमुई जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गिद्धौर में बुधवार को किया गया। प्रतियोगिता के संयोजक एवं निर्णायक की भूमिका व्याख्याता रश्मि कुमारी एवं अनीता मिश्रा द्वारा निभाई गई। इस प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय के लगभग 40 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। 

वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नंदनी कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय शिव मंदिर बलियाडीह झाझा, द्वितीय स्थान प्लस टू महाराज चंद्रचूड़ विद्या मंदिर तथा तृतीय स्थान भव्या मिश्रा प्लस टू कीर्ति आनंद उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलयपुर ने प्राप्त किया।
पोस्टर प्रतियोगिता में अनिशा कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय शिव मंदिर बलियाडीह झाझा, द्वितीय पुरस्कार कृतिका कुमारी प्लस टू बालिका उच्च विद्यालय झाझा एवं तृतीय स्थान मुस्कान कुमारी प्लस टू कीर्ति आनंद उत्क्रमित मध्य विद्यालय मलयपुर जमुई ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गिद्धौर के प्राचार्य डॉ. नावेद हसन खान, प्रशिक्षण प्रभारी सचिन कुमार भारती, व्याख्याता डॉ. ललन सहनी एवं डॉ. सुधीर कुमार द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षिका मोनी कुमारी, रेणु कुमारी प्रसाद, कुमारी प्रीति, कुमारी पुष्पा गौतम, श्वेता कुमारी, शोभा कुमारी एवं शिक्षक रणवीर कुमार तथा बृज किशोर पांडेय उपस्थित रहे।

Post Top Ad -