सेवा/गिद्धौर (Sewa/Gidhaur), 29 दिसंबर 2024, रविवार : गिद्धौर प्रखंड के राष्ट्रीय जनता दल ((Rashtriya Janata Dal) के कार्यकर्ताओं अम्बेडकर वादियों एवं समर्थकों द्वारा निचली सेवा गांव में प्रदर्शन करते हुए शनिवार को गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध जताया। विरोध जता रहे राजद (RJD) नेता गणेश यादव, तुलसी यादव, समाजसेवी रामचंद्र पासवान, रंजीत साव, प्यारे रजक, छोटू रजक, बिनोद यादव, पूर्व प्रमुख बच्चू रजक, संजय रविदास, अमरिका मांझी सहित अन्य ने मौके पर कहा कि सदन सत्र के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का अपमान किया था, इससे भारत के अम्बेडकर वादियों में आक्रोश है।
उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) देश वासियों से माफी मांगे। उन्होंने आगे कहा कि बाबा साहब की ही देन है कि अमित शाह मंत्री पद पर हैं, आरक्षण का लाभ लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी भाजपा आरएसएस के गुलाम बनकर सदन में चुपचाप बैठ कर जुल्म देख रहें हैं।