रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर गिद्धौर के पंचमंदिर में होगा अष्ट्याम का आयोजन - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

सोमवार, 30 दिसंबर 2024

रामलला प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर गिद्धौर के पंचमंदिर में होगा अष्ट्याम का आयोजन

  • 24 घंटे सीताराम धुन अष्टयाम का होगा आयोजन
  • निकाली जायेगी विशाल कलश यात्रा
  • सीताराम धुन से राममय होगा गिद्धौर का माहौल
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 30 दिसंबर 2024, सोमवार : श्री राम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या में हुए भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में गिद्धौर के ऐतिहासिक पंच मंदिर परिसर में 24 घंटे के सीता राम धुन अष्टयाम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां जन्माष्टमी पूजा समिति द्वारा युद्धस्तर पर जारी है। गिद्धौर के युवाओं और बुद्धिजीवियों से विचार विमर्श कर अष्ट्याम के आयोजन पर रूपरेखा तैयार की गई है।

जन्माष्टमी पूजा समिति के अध्यक्ष बिट्टू कुमार ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट ने यह फ़ैसला लिया है कि अंग्रेज़ी कैलेंडर के मुताबिक नहीं, बल्कि हिंदू कैलेंडर के मुताबिक ही मंदिर की वर्षगांठ मनाई जाएगी। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को हुई थी। अयोध्या के राम मंदिर की वर्षगांठ, हिंदू पंचांग के मुताबिक, 11 जनवरी, 2025 को मनाई जाएगी। यह दिन पौष शुक्ल द्वादशी को मनाया जाएगा, जिसे प्रतिष्ठा द्वादशी भी कहा जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए गिद्धौर पंच मंदिर में भी 11 जनवरी 2025 को ही कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। सभी के सहयोग से इस बार फिर ऐतिहासिक आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा दिवस के दिन 11 जनवरी 2025 को 24 घंटे के सीता राम धुन अष्टयाम का आयोजन किया जाएगा। इसी दिन सुबह सुबह 8 बजे 501 विशाल कलश यात्रा निकाली जायेगी। इस कलश यात्रा के लिए प्रस्तावित रूट तय किया गया है। यात्रा की शुरुआत पंचमंदिर से होगी, जो दुर्गा मंदिर, महावीर मंदिर, मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर, बाबा बूढ़ा नाथ मंदिर, बूढ़ी स्थान मंदिर होते हुए पुनः पंचमंदिर आकर समाप्त होगी।

उन्होंने बताया कि 24 घंटे के सीता राम धुन अष्टयाम की शुरुआत 11 जनवरी की दोपहर 2 बजे होगी। वहीं अगले दिन 12 जनवरी को निर्धारित 24 घंटे के बाद अष्ट्याम का समापन होगा। जिसके बाद प्रसाद वितरण और खिचड़ी महाभोज किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जन्माष्टमी पूजा समिति के सदस्यों द्वारा लगातार सहयोग राशि इकट्ठा किया जा रहा है।

Post Top Ad -