- वार्ड सदस्य अजीत कुमार यादव की अगुवाई में हुआ कार्यक्रम
- ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच चलाया जा रहा वस्त्रदान अभियान : अभिषेक
- 50 जरूरतमंदों में हुआ वितरण
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 30 दिसंबर 2024, सोमवार : सामाजिक सत्कार्यों में सक्रिय योगदान देने वाली संस्था मिलेनियम स्टार फाउंडेशन द्वारा रविवार को गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर के वार्ड संख्या 12 भौराटांड़ महादलित टोला में जरूरतमंदों में वस्त्रदान किया गया।
इसकी अगुवाई वार्ड सदस्य अजीत कुमार यादव एवं फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम ने की। इस दौरान 20 महिलाओं में साड़ी, 10 पुरूषों में कुर्ता पायजामा, 15 बच्चों में फूल स्वेटर और हाफ स्वेटर एवं 5 जरूरतमंदों में मच्छरदानी का वितरण किया गया।
इस दौरान वार्ड सदस्य अजीत कुमार यादव ने कहा कि मिलेनियम स्टार फाउंडेशन (Millennium Star Foundation) द्वारा मानव सेवा में अनूठा काम किया जा रहा है। इससे जरूरतमंदों को सीधा लाभ भी मिल रहा है।