श्री राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना के जमुई जिलाध्‍यक्ष बनाए गए रिंकू सिंह - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 29 दिसंबर 2024

श्री राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना के जमुई जिलाध्‍यक्ष बनाए गए रिंकू सिंह



जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 29 दिसंबर 2024, रविवार :बीते बुधवार को मुंगेर किला के भीतर एक निजी सभागार में श्री राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के पदाधिकारी सहित बिहार के जिलों से सभी जिलाध्यक्ष शामिल हुए। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राष्ट्रीय रजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार, प्रदेश अध्यक्ष डा. विक्रम सिंह राठौड़ उपस्थित हुए। इस दौरान  कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।जिसमें श्री राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना के तमाम गणमान्‍य लोग शामिल  रहे। बैठक के दौरान श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा को और अधिक मजबूत करने तथा अन्य बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।


बैठक को संबोधित करते हुए करणी सेवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार ने कहा कि हमारे गौरवशाली इतिहास के साथ छेड़छाड़ कतई बर्दाश्त नहीं होगी। सर्वसमाज ने जो सहयोग दिया है,खासकर युवा शक्ति आगे आई है।उसके लिए  हम लोग आभारी हैं। इस मौके पर श्री राष्ट्रीय रजपूत करणी सेवा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह कटार एवं प्रदेश अध्यक्ष डा. विक्रम सिंह राठौड़ ने जमुई जिला में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिलाध्यक्ष के रूप में रिंकू सिंह को मनोनीत किया। उपस्थित लोगों ने सर्व समिति से रिंकू सिंह को जमुई जिलाध्यक्ष के रूप बधाई दिया।


राष्ट्रीय करणी सेना के नवनिर्वाचित जिलाध्‍यक्ष रिंकू सिंह ने सबों का आभार व्‍यक्‍त किया और कहा कि श्री राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना को जमुई जिले में और भी मजबूत करना मेरा लक्ष्‍य होगा। श्री राष्‍ट्रीय राजपूत करणी सेना की ओर से मुझे जो जिम्‍मवारी सौंपी गई है, मैं उसका निर्वहन पूरी निष्‍ठा और ईमानदारी के साथ करूंगा और राजपूत समाज को फिर से ऊंचाईयों पर ले जाने का काम करूंगा। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के रिंकू सिंह को जमुई जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Post Top Ad -