झाझा/जमुई (Jhajha/Jamui), 1 दिसंबर 2024, रविवार : विश्व एड्स दिवस के मौके पर रविवार को कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान जमुई द्वारा झाझा प्रखंड क्षेत्र के फाड़ी चौक, गांधी चौक एवं धमना गांव में एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें स्थानीय युवा सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम में मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए संस्थान के कर्मी विकास रंजन व कुन्दन कुमारी ने संयुक्त रूप से उद्गार व्यक्त करते हुए बताया कि एड्स एक लाईलाज बीमारी है। इसके लिए जागरूकता बहुत जरूरी है। बगैर जागरूकता के इस लाईलाज बीमारी पर काबू पाना मुश्किल है। इस रोग के फैलने का मुख्य कारण दूषित खून चढ़ाना, असुरक्षित यौन संबंध एवं एक ही निडील से कई व्यक्तियों का सुई देना है।
जेएसएस कर्मियों ने बताया कि एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव का मुख्य उपाय केवल जागरूकता फैलाना और बचाव के तरीकों का पालन करना है। युवा वर्ग को विशेष रूप से सतर्क रहने की आवश्यकता है। सामाजिक चेतना का आगाज हो सके इसके लिए जेएसएस जमुई का निरन्तर प्रयास जारी है।