गिद्धौर पुलिस की तत्परता से परिजनों तक पहुंचा गुमशुदा बच्चा, जानिए मामला - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 30 नवंबर 2024

गिद्धौर पुलिस की तत्परता से परिजनों तक पहुंचा गुमशुदा बच्चा, जानिए मामला

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 30 नवंबर 2024, शनिवार : गिद्धौर पुलिस की तत्परता से एक गुमशुदा बच्चा अपने परिजनों तक पहुंच गया। बीते शुक्रवार की रात करीब 9 बजे गिद्धौर के प्रशासनिक व्हाट्सएप ग्रुप "साइबर सेनानी" में थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने एक छोटे बच्चे की तस्वीर साझा करते हुए बताया कि यह बच्चा भटकता हुआ मिला है, अपना नाम छोटू लेकिन परिजनों का नाम–पता नहीं बता पा रहा है। जिसके बाद स्थानीय समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों और भरोसेमंद गिद्धौर डॉट कॉम (GidhaurDotCom) के सोशल माध्यमों से बच्चे के परिजन की तलाश शुरू हुई। इसके लिए गिद्धौर प्रखंड के पूर्व प्रमुख शंभू कुमार केशरी से बच्चे के पहचान और उसके परिजनों को ढूंढने में मदद की मांग की गई।
PROMOTIONAL
रात भर में ही बच्चे की तस्वीर आसपास के व्हाट्सएप ग्रुप, फेसबुक, इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर सर्कुलेट होने लगा। बच्चे को गिद्धौर थाना में सुरक्षित रखा गया। फिर शनिवार की सुबह बच्चे के परिजनों की तलाश शुरू हुई। बच्चा पुलिस को विभिन्न स्थानों का नाम बताता रहा। गिद्धौर पुलिस (Gidhaur Police) उन सभी स्थानों पर बच्चे को लेकर गई। इसी क्रम में प्रखंड के छतरपुर गांव में बच्चे के परिजनों की तलाश पूरी हुई।
PROMOTIONAL
(पिता, दादी और दादा के साथ बच्चा छोटू)
गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने गिद्धौर डॉट कॉम को बताया
बच्चे के निशानदेही पर छतरपुर में उसके घर का पता चला। फिर परिजनों को गिद्धौर थाना लाया गया। जिसमें उसके दादी, दादा और पिता पहुंचे। जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चा छोटू भूलवश भटकते हुए गिद्धौर बाजार और फिर पंच मंदिर की ओर चला गया था। अब वह सकुशल अपने परिजनों तक पहुंच गया है।

Post Top Ad -