गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 30 नवंबर 2024, शनिवार : गिद्धौर पुलिस की तत्परता से एक गुमशुदा बच्चा अपने परिजनों तक पहुंच गया। बीते शुक्रवार की रात करीब 9 बजे गिद्धौर के प्रशासनिक व्हाट्सएप ग्रुप "साइबर सेनानी" में थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने एक छोटे बच्चे की तस्वीर साझा करते हुए बताया कि यह बच्चा भटकता हुआ मिला है, अपना नाम छोटू लेकिन परिजनों का नाम–पता नहीं बता पा रहा है। जिसके बाद स्थानीय समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों और भरोसेमंद गिद्धौर डॉट कॉम (GidhaurDotCom) के सोशल माध्यमों से बच्चे के परिजन की तलाश शुरू हुई। इसके लिए गिद्धौर प्रखंड के पूर्व प्रमुख शंभू कुमार केशरी से बच्चे के पहचान और उसके परिजनों को ढूंढने में मदद की मांग की गई।
PROMOTIONAL |
बच्चे के निशानदेही पर छतरपुर में उसके घर का पता चला। फिर परिजनों को गिद्धौर थाना लाया गया। जिसमें उसके दादी, दादा और पिता पहुंचे। जिसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए बच्चे को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बच्चा छोटू भूलवश भटकते हुए गिद्धौर बाजार और फिर पंच मंदिर की ओर चला गया था। अब वह सकुशल अपने परिजनों तक पहुंच गया है।
Social Plugin