- हरिजन टोला में हुआ वस्त्रदान कार्यक्रम
- जन शिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं ने भी लिया हिस्सा
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 21 दिसंबर 2024, शनिवार : जरूरतमंद बच्चों एवं ग्रामीणों की मदद के लिए विभिन्न घरों से एकत्रित किए गए गर्म कपड़ों के वितरण कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार से हो गई। जिस कड़ी में गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत पतसंडा पंचायत के हरिजन टोला में मिलेनियम स्टार फाउंडेशन (Millennium Star Foundation) एवं जन शिक्षण संस्थान जमुई के संयुक्त तत्वावधान में वस्त्रदान मुहिम चलाई गई।
भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान जमुई के तहत गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल में संचालित कंप्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षु सीमा कुमारी, काजल कुमारी, अंजू कुमारी, निभा कुमारी एवं अन्य ने वस्त्रदान कर मानवता की नाजिर पेश की।
वहीं मिलेनियम स्टार फाउंडेशन के अध्यक्ष सुशांत साईं सुंदरम (Sushant Sai Sundaram) ने बताया —
प्रतिवर्ष की तरह ठंड की ठिठुरन बढ़ने से पहले ही वस्त्रदान की मुहिम शुरू कर दी गई है। बच्चों के अंदर तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों का सृजन होना, युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बनेगी। ठंड में ठिठुरते गरीबों के बदन को मानवता की गर्माहट देने के लिए समाज के हर एक समृद्ध वर्ग को आगे आने की जरूरत है।
मुहिम के सफल क्रियान्वयन में फाउंडेशन के जमुई जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार झा एवं स्थानीय निवासी भगीरथ यादव ने सक्रिय योगदान दिया।