जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 22 दिसंबर 2024, रविवार : सर्वजन कल्याण सेवा समिति की ओर से बिहार सरकार के विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह को मांग पत्र सौंप कर पूर्व मंत्री स्वर्गीय नरेंद्र सिंह की स्मृति में जिला मुख्यालय में पार्क का निर्माण कराने का मांग किया गया।
जानकारी देते हुए समिति प्रमुख डॉ. विभूति भूषण ने बताया -
पार्क के निर्माण के साथ साथ आश्रय स्थल का निर्माण कराने का मांग किया गया है। पूर्व मंत्री श्री सिंह ने समाज के सभी वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए कार्य किया था, इसलिए उन्हें हर हाल में समुचित स्थान मिलना चाहिए।