कुंधुर/गिद्धौर (Kundhur/Gidhaur), 23 दिसंबर 2024, सोमवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कुंधुर पंचायत के गेनाडीह गांव में बिहार राज्य खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा पांच हजार मीट्रिक टन भंडारण हेतू गोदाम बनाने की स्वीकृति मिल गई है। यह जानकारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक दामोदर रावत (MLA Damodar Rawat) ने दी।
उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य आठ करोड़ आठ लाख रूपये राशि से किया जाएगा। इसके लिए टेंडर जारी किया गया है। इसके लिए बिहार सरकार (Government of Bihar) के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम लिमिटेड के कार्यपालक अभियंता कार्यालय द्वारा कार्य विवरण जारी किया गया है।
विधायक दामोदर रावत ने बताया —
भंडारण हेतु गोदाम बन जाने से किसानों को अपनी फसल के रखरखाव के लिए पर्याप्त सुविधा मिलेगी। उनका फसल खराब नहीं होगा और आधे पौने दाम में बिक्री न कर उचित दाम में फसल की बिक्री कर पाएंगे।