गिद्धौर/ जमुई (Gidhaur/Jamui), 21 दिसंबर 2024, शनिवार : नई शिक्षा नीति के तहत सरकारी स्कूलों के बच्चों के बस्ते का बोझ कम किए जाने की योजना है। इसके लिए बच्चों के पाठ्यक्रम और उसे पढ़ाने के तरीकों में कई जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं।
जिससे बच्चों के बस्ते का बोझ कम किए जाने के साथ ही उसके पाठ्यक्रम को मनोरंजक बनाया जा सके। जिससे वे पढ़ाई से उबने की बजाय उसकी ओर आकर्षित हो सकें।
इसके लिए सरकारी स्कूलों के कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग (पीबीएल) प्रोग्राम से जोड़ा जा रहा है।इसी कड़ी में शनिवार को पथलघट्टा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में बच्चों ने फूड स्टॉल लगाया।
जिसमें प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग कार्यक्रम के तहत प्रतिभागियों ने गणित विषय के अंतर्गत फूड स्टॉल लगाकर कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने को लेकर अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए।