डायट गिद्धौर में जिलास्तरीय पीबीएल विज्ञान मेला आयोजित, बच्चों ने लगाई प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

बुधवार, 4 दिसंबर 2024

डायट गिद्धौर में जिलास्तरीय पीबीएल विज्ञान मेला आयोजित, बच्चों ने लगाई प्रोजेक्ट की प्रदर्शनी

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 4 दिसंबर 2024, बुधवार : गिद्धौर स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (District Institute of Education and Training) में मंगलवार को बिहार राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद के तत्वाधान में जिलास्तरीय पीबीएल मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत डायट गिद्धौर (DIET, Gidhaur) के प्राचार्य डॉ नावेद हसन खान व व्याख्याता एवं समन्वयक सचिन कुमार भारती द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक आर्यन वर्णवाल ने किया।
इस अवसर पर डॉ नावेद हसन ने कहा कि ये पीबीएल विज्ञान मेला के तहत बच्चों में स्किल डेवलपमेंट का विकास होता है और बच्चों में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है।
वहीं व्याख्याता सचिन कुमार भारती ने कहा कि यह मेला बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया। इस प्रदर्शनी मेले में प्रत्येक प्रखंड के दो सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों के बच्चों ने पीबीएल के अन्तर्गत बनाए गए प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया।
इस मेले में निर्णायक के रूप में श्याम सुंदर लाल कर्ण व श्याम सुंदर वर्मा निर्णायक की भूमिका में रहे। जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय इकेरिया जमुई को प्रथम व मध्य विद्यालय गढ़ी विशनपुर खैरा को द्वितीय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुली, गिद्धौर को तृतीय स्थान दिया गया।
इस कार्यक्रम में व्याख्याता रश्मि कुमारी, व्याख्याता अनिता मिश्रा, साधनसेवी सुश्री एकता, नीलिमा दास, सोनम कुमारी, मोहिनी कुमारी, रंजय कुमार, देवव्रत तिवारी, मोनू कुमार, अंशुमान पटेल, अमरेंद्र प्रसाद गुप्ता, कुमार शिवम, अपूर्वा सिंह, विभा अग्रहरि, आकांक्षा, सुभाषिनी, फरीदा रहमानी, किरण कुमारी, नवीन कुमार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिका एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।

Post Top Ad -