पूर्वी गुगुलडीह/गिद्धौर (Purvi Guguldih/Gidhaur), 5 दिसंबर 2024, गुरुवार : गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पूर्वी गुगुलडीह पंचायत के ढोलकटवा गांव में कृषि उद्यमी सेवा केन्द्र का उद्घाटन प्रखंड परियोजना प्रबंधक रणधीर कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस केंद्र का संचालन प्रगति ग्राम संगठन के अंतर्गत जागरण स्वयं सहायता समूह की जीविका कर्मी ज्योति कुमारी के सहयोग से किया गया।
जीविका कर्मी ज्योति कुमारी की सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए इस केन्द्र की स्थापना की गई। जिसमें जीविका समूह से इनको ऋण उपलब्ध कराया गया।
इस मौके पर जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक रणधीर कुमार सिंह, सामुदायिक समन्वयक रविरंजन कुमार, राजू चौधरी, कार्यालय लेखापाल जितेन्द्र कुमार, एमआईएस धीरेन्द्र कुमार, दामोदर पंडित, मुकेश मंडल सहित बड़ी संख्या में अन्य जीविका दीदी एवं ग्रामीणों की मौजूदगी रही।