गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 2 दिसंबर 2024, सोमवार : शिक्षा संरचना को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले शिक्षाविद् स्व.दया नाथ झा के 78वें जयन्ती पर स्थानीय बुद्धिजीवियों व शिक्षाविदों ने नम आंखों से उन्हें याद किया।
स्थानीय शिक्षाविद् अमर सिंह, रमाकांत मिश्र, कृष्णकान्त झा, मो. मंजूर आलम,आर्या सिंह, विश्वास कुमार, लड्डू मिश्र, रवि रंजन, विकास कुमार, विवेक सिंह, समाजसेवी अजीत झा, कुणाल सिंह, शम्भू केशरी आदि ने दिवंगत डी एन झा के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा करते हुए कहा कि स्व.डी एन झा ने शिक्षा के ढांचे में सुधार का स्वप्न देखा था, जिसे पूरा करना वर्तमान समय की मांग है। शिक्षा के क्षेत्र में उनके समृद्ध समर्पण व उत्कृष्ट विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है।
विदित हो कि शैक्षणिक कार्यकाल में नैतिक मूल्यों के समर्थक रहे गिद्धौर निवासी दिवंगत शिक्षाविद दया नाथ झा सन् 1973 से वर्ष 2006 तक झाझा प्रखण्ड के बाराजोर मध्य विद्यालय में प्रधानाचार्य के रूप में पदस्थापित थे।