गिद्धौर प्रखंड में पैक्स चुनाव में आज 3 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट, शाम तक होगी मतगणना - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad

Post Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 3 दिसंबर 2024

गिद्धौर प्रखंड में पैक्स चुनाव में आज 3 दिसंबर को डाले जाएंगे वोट, शाम तक होगी मतगणना

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 3 दिसंबर 2024, मंगलवार : गिद्धौर प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर चुनाव कर्मियों के बीच चुनाव सामग्री का वितरण सोमवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय में किया गया। पैक्स चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह से एलर्ट मोड में है। मंगलवार को होने वाले चुनाव के लिए रविवार को मतदान कर्मियों को सामग्री के साथ प्रखंड मुख्यालय से रवाना किया गया। शाम तक सभी अपने-आपने मतदान केंद्र पर पहुंचकर आवश्यक तैयारी में लग गए। इस दौरान बीडीओ सुनील कुमार एवं सीओ आरती भूषण अपने सहयोगियों के साथ वहां मौजूद थे। मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 
बीडीओ सुनील कुमार ने जानकारी देते बताया कि —
मतदान की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मतदान कर्मियों को बूथों पर भेज दिया गया है। मतदान के लिए मतदाता सूची का विखंडिकरण कर लिया गया है। मतदान भयमुक्त और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो प्रखंड प्रशासन इसके लिए संकल्पित है। इसके लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित कर कर्मियों की जिम्मेदारी तय की गई है। चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। हर मतदान केंद्र पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी।
दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती रहेगी। मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इस बात का पूरा ख्याल रखा जाएगा। 3 दिसंबर, मंगलवार को कड़ी निगरानी में निष्पक्षता के साथ पैक्स चुनाव संपन्न कराने को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव के उपरांत मतगणना का कार्य भी मंगलवार, 3 दिसंबर को ही सम्पन्न कराया जाएगा।
बताते चलें कि पतसंडा में पैक्स के अध्यक्ष पद हेतु 5 उम्मीदवार, मौरा में 5, रतनपुर में 5 एवं गंगरा में 4 प्रत्याशी अपनी अपनी सीटों पर दावेदारी दिखा रहे हैं। वहीं प्रबंध कार्यकारिणी पद पर पतसंडा से पुरुष वर्ग में 9 महिला में 4, मौरा में पुरुष वर्ग में 11 महिला में 5, रतनपुर में पुरुष वर्ग में 9 महिला में 4, वहीं गंगरा पंचायत में पुरुष वर्ग में 8 एवं महिला वर्ग में 5 प्रत्याशी प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अपने अपने पैक्स सीट से चुनाव में अपनी दावेदारी दिखा रहे हैं।

Post Top Ad