गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 19 नवंबर 2024, मंगलवार : आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इसी कड़ी में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के गिद्धौर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को मुख्यालय स्थित गुलाब रावत नगर भवन में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झाझा विधायक दामोदर रावत उपस्थित हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विवेका सिंह एवं संचालन विनय कुमार सिंह ने किया।
झाझा विधायक एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) ने सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एनडीए (NDA) के 225 सीट के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभी से ही कमर कस लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है। अभी तक लगभग 5 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के पहले 12 लाख नौकरी देने का प्रस्ताव है। साथ ही 10 लाख रोजगार की दिशा में भी काम हो रहा है। इस कड़ी में 90 हजार लोगों को 2-2 लाख रुपए रोजगार के उद्देश्य से सहयोग दिया जा रहा है।