गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 19 नवंबर 2024, मंगलवार : आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इसी कड़ी में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के गिद्धौर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को मुख्यालय स्थित गुलाब रावत नगर भवन में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झाझा विधायक दामोदर रावत उपस्थित हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विवेका सिंह एवं संचालन विनय कुमार सिंह ने किया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है। अभी तक लगभग 5 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के पहले 12 लाख नौकरी देने का प्रस्ताव है। साथ ही 10 लाख रोजगार की दिशा में भी काम हो रहा है। इस कड़ी में 90 हजार लोगों को 2-2 लाख रुपए रोजगार के उद्देश्य से सहयोग दिया जा रहा है।
महिला सशक्तिकरण की दिशा में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार किया है। बालिका साईकिल योजना, सभी प्रकार की नौकरियों में 35% आरक्षण, स्थापित निकाय में 50% आरक्षण, इंटर पास लड़कियों को आगे की पढ़ाई के लिए 25 हजार रुपए और स्नातक पास को 50 हजार रुपए दिया जाना इसका उदाहरण है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई, बड़े-बड़े पुल, पुलिया का निर्माण तथा अन्य सभी क्षेत्रों में किए गए कार्यों को हर बूथ तक पहुंचाने का आह्वान किया।