एनडीए के 225 सीटों के लक्ष्य के लिए कमर कस लें कार्यकर्ता : विधायक दामोदर रावत - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 19 नवंबर 2024

एनडीए के 225 सीटों के लक्ष्य के लिए कमर कस लें कार्यकर्ता : विधायक दामोदर रावत

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 19 नवंबर 2024, मंगलवार : आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है। इसी कड़ी में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड के गिद्धौर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मंगलवार को मुख्यालय स्थित गुलाब रावत नगर भवन में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झाझा विधायक दामोदर रावत उपस्थित हुए। सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष विवेका सिंह एवं संचालन विनय कुमार सिंह ने किया।
झाझा विधायक एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत (Jhajha MLA Damodar Rawat) ने सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एनडीए (NDA) के 225 सीट के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अभी से ही कमर कस लेने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा किया है। अभी तक लगभग 5 लाख नौकरियां दी जा चुकी हैं। आगामी विधानसभा चुनाव के पहले 12 लाख नौकरी देने का प्रस्ताव है। साथ ही 10 लाख रोजगार की दिशा में भी काम हो रहा है। इस कड़ी में 90 हजार लोगों को 2-2 लाख रुपए रोजगार के उद्देश्य से सहयोग दिया जा रहा है।
झाझा विधायक दामोदर रावत ने कहा –
महिला सशक्तिकरण की दिशा में सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के सपनों को साकार किया है। बालिका साईकिल योजना, सभी प्रकार की नौकरियों में 35% आरक्षण, स्थापित निकाय में 50% आरक्षण, इंटर पास लड़कियों को आगे की पढ़ाई के लिए 25 हजार रुपए और स्नातक पास को 50 हजार रुपए दिया जाना इसका उदाहरण है। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई, बड़े-बड़े पुल, पुलिया का निर्माण तथा अन्य सभी क्षेत्रों में किए गए कार्यों को हर बूथ तक पहुंचाने का आह्वान किया।
सम्मेलन को जदयू के झाझा विधानसभा प्रभारी ललन कुशवाहा, गिद्धौर प्रखंड प्रभारी चंद्रदेव सिंह, जिला महासचिव जयनंदन सिंह, जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति सदस्य सुबोध केशरी, दिनेश मंडल, जदयू छात्र नेता नीतीश कुमार, गिद्धौर के प्रखंड प्रमुख पंकज यादव, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्ण कुमार रावत सहित कई अन्य नेताओं ने सभा को संबोधित किया।
बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र रावत, पूर्व पैक्स अध्यक्ष गुरुदत्त प्रसाद, शैलेन्द्र सिंह, जदयू पतसंडा पंचायत अध्यक्ष अशोक केशरी, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुमार, रतन चंद्रवंशी, रेखा देवी, शिवेंदु कुमार, अजय ठाकुर, बंदी सिंह, मो. जसीम खान, निरंजन मंडल, नजमा खातून, दीनानाथ मंडल, बालमुकुंद यादव, राणा रंजीत, रंजीत रावत, पंकज यादव सहित गिद्धौर प्रखंड के सभी पंचायतों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Post Top Ad -