जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 18 नवंबर 2024, सोमवार : वन पर्यावरण एवं नदी बचाओ संरक्षण समिति जमुई के तत्वावधान में मंगलवार, 19 नवंबर को जिला मुख्यालय जमुई के कचहरी चौक स्थित अंबेडकर मूर्ति स्थल पर एक दिवसीय धरना एवं जनसभा का आयोजन किया गया है।
इस संदर्भ में वन पर्यावरण एवं नदी बचाओ संरक्षण समिति के वरीय सदस्य एवं गिद्धौर प्रखंड के पूर्व प्रमुख श्रवण यादव ने बताया कि एक दिवसीय धरना के माध्यम से बिहार के महामहिम राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा के माध्यम से भेजा जाना है। जिलाधिकारी से मांगों पर स्वयं संज्ञान लेने का भी विशेष अनुरोध किया गया है।