गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 18 नवंबर 2024, सोमवार : जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) की गिद्धौर प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मंगलवार, 19 नवंबर 2024 को गिद्धौर स्थित गुलाब रावत नगर भवन में किया जाएगा। जिसकी शुरुआत सुबह 11 बजे होगी।
उक्त जानकारी जदयू के गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष विवेका सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में गिद्धौर प्रखंड के सभी आठ पंचायतों के जदयू (JDU) पंचायत अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।