जमुई : "एक पेड़ मां के नाम" के तहत 10 प्रखंडों में लगाए गए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

रविवार, 17 नवंबर 2024

जमुई : "एक पेड़ मां के नाम" के तहत 10 प्रखंडों में लगाए गए पौधे, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश



जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 17 नवंबर 2024, रविवार : साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई द्वारा माय भारत जमुई के सहयोग से यूवाओ को पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य को लेकर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का रविवार को जमुई और अलीगंज प्रखंड में पौधारोपण कर समापन किया गया। रविवार को मंच द्वारा अपने नियमित रविवारीय यात्रा के 463वें क्रम में जमुई श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से यात्रा निकली जो जमुई नगर परिषद होते हुए माहीसोढ़ी शाहपुर होते हुए खैरी रामपुर ग्राम पहुंची जहां पौधारोपण कर लोगो को नियमित रूप से पौधारोपण करने का संदेश दिया गया।


कार्यक्रम का नेतृत्व करते साईकिल यात्रा एक विचार (Cycle Yatra Ek Vichar), जमुई के  सदस्य सचिराज पद्मकर ने बताया कि अपने परिवार जनों के नाम से पौधारोपण करना पर्यावरण संरक्षण के लिए एक सार्थक पहल साबित हो सकता है। वहीं अलीगंज में पौधारोपण करते सीपू परिहार ने बताया  कि हम लोग को पर्यावरण संरक्षण के लिए व्यक्तिगत रुचि लेकर सफ्ताह में एक दिन भी पर्यावरण संरक्षण के श्रमदान भी करें तो वो दिन दूर नहीं होगा जब हमलोग एक हरे भरे वातावरण में रह सकेगे। जो कि सीधा हमारे स्वास्थ को लाभ पहुंचाएगा। 



विदित हो कि नेहरू युवा केंद्र, जमुई के सहयोग से साईकिल यात्रा एक विचार जमुई द्वारा हर प्रखंड में लोगो को प्रकृति के प्रति संवदेनशील होने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाई गई। जिसके क्रम में साइकिल यात्रियों द्वारा जमुई के नवीनगर में, खैरा के निजुआरा ग्राम में, गिद्धौर के गिद्धौर सेंट्रल स्कूल में, झाझा में कल्याण छात्रावास में, सोनो के बलथर ग्राम में, चकाई के चंद्रमंडी ग्राम में, लक्ष्मीपुर के गौरा मुसहरी में, बरहट के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में, सिकंदरा के पंचायत भवन खरडीह के समीप और अलीगंज के अलीगंज ग्राम में लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया और लोगो के सामूहिक रूप से नियमित पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण करते रहने का संदेश दिया गया। 


इस अवसर पर सचिराज पद्माकर, राकेश कुमार, गोलू कुमार, संजय सिंह आकाश सिंह राहुल कुमार, वीरेंद्र सिंह, सीपू  कुमार, करण सिंह, सोनू सिंह, भीम सिंह, निखिल सिंह, जय सिंह, राजा कुमार सहित दर्जनों कई छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

Post Top Ad -