गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 17 नवंबर 2024, रविवार : गिद्धौर प्रखंड में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार से की गई , जो 22 नवंबर तक चलेगा। इस विशेष अभियान में बच्चों को पोलियो उन्मूलन की दवा पिलाई जाएगी। अभियान में लगाए गए कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है।
दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर (Digvijay Singh Community Health Centre) की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजिमा निशात की देखरेख एवं स्वास्थ्य कर्मियों की निगरानी में गिद्धौर प्रखंड में 17 नवंबर से 22 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान में चिन्हित स्थलों पर कैम्प लगाकर एवं घर-घर जाकर इस अभियान के तहत नवजात से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को अभियान के तहत दवा पिलाई जाएगी।
वहीं अभियान को ले डॉ. अजिमा निशात ने जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे बच्चे जो बाहर से आने वाले हैं या छुट्टियों में बाहर घूमने जाने वाले परिवार से हैं, उनको विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए प्रखंड के मुख्य ट्रांजिट स्थलों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और मुख्य चौक चौराहों से गुजरने वाले बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए यह दवा पिलाई जाएगी।
उन्होंने अभियान को ले बताया कि पोलियो एक गंभीर बीमारी है, जिससे ग्रसित होने पर शिशु हमेशा के लिए लाचार हो जाता है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की रिपोर्ट के अनुसार इस रोग के जीवाणु गंदगी में पनपते हैं, और हाथ के जरिए पेट में पहुंचते है। शिशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने और जमीन से उठाकर खाने की आदत से पोलियो संक्रमण की ज्यादा संभावना बच्चों में बनी रहती है। इसलिए यह हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है कि नवजात से 5 वर्ष तक की आयु के नौनिहालों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं और स्वास्थ्य विभाग के अभियान को सार्थक कर पोलियो को जड़ से खत्म करने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। वहीं विभागीय स्तर पर इस कार्य को लेकर आशा, आंगन बाड़ी एवं स्वयं सेवी संस्था को इस अभियान में लगाया गया है।
Social Plugin