गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 20 नवंबर 2024, बुधवार : जमुई की ओर गिद्धौर, कोल्हुआ व दाबिल होकर जाने वाली बायपास सड़क पर मंगलवार सुबह से दोपहर तक जाम रहा। लगभग पांच घंटे तक बायपास सड़क जाम रहने के कारण कुमरडीह गांव से लेकर कोल्हुआ व दाबील बाजार तक दोनों तरफ सैंकड़ो मालवाहक ट्रक व छोटी बड़ी गाड़ियां जाम में बेतरतीब तरीके से फंसी रही।
जाम के कारण सिर्फ दो पहिया वाहन सवार ही जैसे तैसे निकल रहे थे। बायपास सड़क पर भीषण जाम में स्कूली वाहन व मरीज को ले जा रहे दर्जनों वाहन भी जाम में फंसे कराहते रहे। जाम के दौरान यात्री वाहन चालक व वाहन पर यात्रियों ने खूब हंगामा किया।
बतातें चले की गिद्धौर कोल्हुआ बायपास सड़क पर नो एंट्री को तोड़ कोल्हुआ,चांगोंडीह व बाणपुर में बने बालू डंप यार्ड पर बालू लादने के लिए बेतरतीब तरीके से मालवाहक ट्रकों का तांता लगना शुरू हो गया है।जिसकी वजह से उक्त बायपास सड़क पर परिचालन बिल्कुल ठप्प हो गया। यात्री वाहन के जाम में फंसे रहने के कारण जमुई व गिद्धौर रेलवे स्टेशन जाने वाले कई रेल यात्रियों की ट्रेन छूट गई। लिहाजा नो एंट्री लागू नही होने के कारण इस बाय पास सड़क से सफर करने वाले लोग सुबह से लेकर रात तक जाम की समस्या से जूझने को विवश है।
इस जाम के कारण दो दर्जन से अधिक गांव के यात्रियों का इस बायपास सड़क पर यात्रा करना अब नामुमकिन हो गया है। अगर जिला प्रशासन द्वारा सुबह दस बजे से रात आठ बजे तक नो एंट्री नहीं लगाया जाता है तो हम सभी गांववासी व इस सड़क मार्ग से होकर गुजरने वाले सैंकड़ो यात्री बायपास सड़क पर बैठ धरना प्रदर्शन को विवश हो जाएंगे।
Social Plugin