15 नवंबर को जमुई आएंगे प्रधानमंत्री, जनजातीय गौरव दिवस समारोह का करेंगे शुभारंभ - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

मंगलवार, 12 नवंबर 2024

15 नवंबर को जमुई आएंगे प्रधानमंत्री, जनजातीय गौरव दिवस समारोह का करेंगे शुभारंभ

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 12 नवंबर 2024, मंगलवार : आगामी 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जमुई आएंगे। वे इस दिन खैरा प्रखंड अंतर्गत बल्लोपुर गांव में जनजातीय गौरव दिवस और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, जनजातीय कार्य मंत्री सहित कई अन्य बड़े शख्सियत उपस्थिति दर्ज करेंगे।

मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और पुलिस महानिदेशक आलोक राज हेलिकॉप्टर से मंगलवार को बल्लोपुर आए और निर्धारित समारोह की तैयारी का जायजा लिया। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित तिथि के पूर्व समस्त तैयारी पूरा कर लें। उन्होंने इस दरम्यान निर्माणाधीन हेलीपैड, बैरिकेडिंग, पंडाल, पहुंच पथ, प्रकाश, ध्वनि विस्तारक यंत्र आदि वांछित बिंदुओं को नजदीक से देखा और और वहां कार्यरत लोगों से संवाद कर उन्हें जरूरी निर्देश दिए।
डीजीपी आलोक राज (DGP Alok Raj) ने कहा -
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। समारोह स्थल अभेद्य किला के रूप में रहेगा। उन्होंने जनता से सही सहयोग की गुजारिश की।

डीएम अभिलाषा शर्मा (DM Abhilasha Sharma), एडीएम सुभाष चंद्र मंडल, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राम दुलार राम, एसडीएम अभय कुमार तिवारी (SDM Abhay Kumar Tiwari), एसडीपीओ सतीश सुमन समेत अधिकांश अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Post Top Ad -