खैरा/जमुई (Khaira/Jamui), 12 नवंबर 2024, मंगलवार : हर रविवार युवाओ द्वारा चलाई जा रही मुहिम का दायरा दिनोदिन बढ़ता चला जा रहा है, अपने लगातार 462 वी रविवारीय सप्ताह में हरेराम कुमार सिंह के नेतृत्व में जमुई से चलकर खैरा प्रखंड के झुण्डों ग्राम में साईकिल यात्रियों का समूह पहुँची। इस अवसर पर झुण्डो ग्राम में 30 पौधारोपण कर लोगो को पर्यवारण, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं शिक्षा के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर साइकिल यात्रा एक विचार (Cycle Yatra Ek Vichar) के सदस्य राहुल ऋतुराज ने बताया की हमलोगों को स्वास्थ्य रहने के लिए अपने आस पास हरियाली लाना ही एकमात्र विकल्प नही है, इसके लिए हमें प्रतिदिन साईकलिंग करना भी अनिवार्य है। एक रिपोर्ट के अनुसार यदि एक व्यक्ति प्रतिदिन मात्र दस किमी की साइकिलिंग करे तो एक वर्ष में करीब 1500 किलो ओजोन प्रदूषण में कमी आ सकती है। यह पर्यावरण के साथ आदमी के स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी हितकारी है।