गिद्धौर : नवादा गांव में छत से गिरी महिला, जमुई ले जाने नहीं मिला एम्बुलेंस, फिर हुआ ऐसा की...

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur /Jamui), 9 नवंबर 2024, शनिवार : प्रखंड के सेवा पंचायत अंतर्गत केतरू नवादा गांव में बीते शुक्रवार की देर शाम छत से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी पहचान अवधेश यादव की पत्नी कविता कुमारी के रूप में हुई है। घटना शुक्रवार के देर शाम 7 बजे की है। गंभीर रूप से घायल महिला को परिजनों द्वारा उपचार के लिए गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Digvijay Singh Community Health Centre) लाया गया।
जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई (Sadar Hospital Jamui) रेफर कर दिया। लेकिन सदर अस्पताल ले जाने के लिए गिद्धौर में मरीज को एम्बुलेंस (Ambulance) नहीं मिली।

नतीजतन परिजनों ने दो घंटों तक एंबुलेंस का इंतजार किया। जब मरीज की हालत बिगड़ने लगी और एंबुलेंस नहीं मिली तो रात 9 बजे के बाद परिजन महिला को टोटो से लेकर जमुई के निजी क्लिनिक चले गए। जहां महिला का इलाज चल रहा है।

Promo

Header Ads