• छठ महापर्व के पारण के दिन हुई ग्रामीणों के साथ बैठक
  • वर्ष 2009 से चली आ रही परंपरा
  • बाबा कोकिलचंद मंदिर विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

गंगरा/गिद्धौर/जमुई (Gangra/Gidhaur/Jamui), 9 नवंबर 2024, शनिवार
✓ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम 
छठ पूजा के समापन पर शुक्रवार को बाबा कोकिल चंद धाम मंदिर में विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें मंदिर निर्माण और विकास को लेकर सामूहिक विचार-विमर्श हुआ। यह परंपरा 2009 से जारी है, जिसके अंतर्गत हर वर्ष छठ पूजा के बाद श्रद्धालुओं की एक बैठक का आयोजन होता है। इस वर्ष यह बैठक सुबह 9 बजे आयोजित की गई, जिसमें सीजेएम मनोरंजन कुमार और डॉ. संजय कुमार ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की।

बाबा कोकिलचंद धाम न्यास और विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में हुई विशेष बैठक
बाबा कोकिल चंद विचार मंच और बाबा कोकिल चंद धाम न्यास के तत्वावधान में आयोजित इस बैठक में मंदिर के निर्माण और विकास कार्यों पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में मंदिर के सुंदरीकरण, भक्तों के लिए सुविधाओं का विस्तार, और मंदिर की स्थिरता को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए 
पूर्व से संचालित कार्यक्रम एवं मंदिर विकास हेतु लिए गए प्रस्ताव : 
★ 2009 से संचालित सामूहिक सोमवारी आरती अनवरत जारी रखते हुए अगहन पूर्णिमा को 16वां वार्षिक आरती का आयोजन किया जाएगा।

★ दिसंबर 2024 तक मंदिर के अंदर प्लास्टर कार्य पुरा करने एवं दिसंबर 2025 तक सम्पूर्ण निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया। इसके लिए टीम निर्माण कर "घर घर बाबा, हर घर बाबा" अभियान का संचालन करने का प्रस्ताव रखा गया। ताकि ज्यादा से ज्यादा सम्मानजनक सहयोग राशि प्राप्त हो सके। इसमें सभी से सहयोग करने की अपील की गई।

★ बैठक के दौरान बाबा कोकिलचंद धाम को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से विकसित करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। सीजेएम मनोरंजन कुमार ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही।

★ केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य सह विचार मंच मार्गदर्शक मंडल सदस्य डॉ. संजय कुमार ने मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा व्यवस्था, पुस्तकालय विकास को बढ़ाने के लिए सुझाव दिए। 

★ मंदिर परिसर में पुस्तकालय विकास हेतू सामूहिक सहमति बनी।