- छठ महापर्व के पारण के दिन हुई ग्रामीणों के साथ बैठक
- वर्ष 2009 से चली आ रही परंपरा
- बाबा कोकिलचंद मंदिर विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
गंगरा/गिद्धौर/जमुई (Gangra/Gidhaur/Jamui), 9 नवंबर 2024, शनिवार
✓ रिपोर्ट : सुशांत साईं सुंदरम
छठ पूजा के समापन पर शुक्रवार को बाबा कोकिल चंद धाम मंदिर में विशेष बैठक आयोजित की गई। जिसमें मंदिर निर्माण और विकास को लेकर सामूहिक विचार-विमर्श हुआ। यह परंपरा 2009 से जारी है, जिसके अंतर्गत हर वर्ष छठ पूजा के बाद श्रद्धालुओं की एक बैठक का आयोजन होता है। इस वर्ष यह बैठक सुबह 9 बजे आयोजित की गई, जिसमें सीजेएम मनोरंजन कुमार और डॉ. संजय कुमार ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की।
बाबा कोकिलचंद धाम न्यास और विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में हुई विशेष बैठक
बाबा कोकिल चंद विचार मंच और बाबा कोकिल चंद धाम न्यास के तत्वावधान में आयोजित इस बैठक में मंदिर के निर्माण और विकास कार्यों पर विचार-विमर्श हुआ। बैठक में मंदिर के सुंदरीकरण, भक्तों के लिए सुविधाओं का विस्तार, और मंदिर की स्थिरता को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए
★ 2009 से संचालित सामूहिक सोमवारी आरती अनवरत जारी रखते हुए अगहन पूर्णिमा को 16वां वार्षिक आरती का आयोजन किया जाएगा।
★ दिसंबर 2024 तक मंदिर के अंदर प्लास्टर कार्य पुरा करने एवं दिसंबर 2025 तक सम्पूर्ण निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया। इसके लिए टीम निर्माण कर "घर घर बाबा, हर घर बाबा" अभियान का संचालन करने का प्रस्ताव रखा गया। ताकि ज्यादा से ज्यादा सम्मानजनक सहयोग राशि प्राप्त हो सके। इसमें सभी से सहयोग करने की अपील की गई।
★ बैठक के दौरान बाबा कोकिलचंद धाम को धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से विकसित करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई। सीजेएम मनोरंजन कुमार ने मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही।
★ केंद्रीय विद्यालय प्राचार्य सह विचार मंच मार्गदर्शक मंडल सदस्य डॉ. संजय कुमार ने मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा व्यवस्था, पुस्तकालय विकास को बढ़ाने के लिए सुझाव दिए।
★ मंदिर परिसर में पुस्तकालय विकास हेतू सामूहिक सहमति बनी।
समिति द्वारा संचालित सभी कार्य एवं कार्यक्रम एवं मंदिर विकास कार्य कुलदेवता के प्रति गहरी आस्था समर्पण एवं उनके आशीर्वाद का प्रतिफल है। मंदिर का धार्मिक न्यास से निबंधित होना एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
ई. अमित कुमार ने कहा –
स्थानीय मुखिया, समिति सदस्य, जिला परिषद, सांसद, विधायक, समाजसेवी एवं सभी बुद्धिजीवियों से इस धरोहर का संरक्षण, संवर्धन एवं आदर्श विधि व्यवस्था हेतू सहयोग की अपील की जाती है।
बैठक के उपरांत सभी ने बाबा कोकिलचंद मंदिर के निर्माण कार्य का निरिक्षण अवलोकन कर 2025 तक इसे पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित कर सहयोग करने एवं करवाने का विचार तय किया।
बैठक में स्थानीय श्रद्धालुओं और न्यास के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया और अपने विचार साझा किए। सभी ने मंदिर के विकास के लिए आर्थिक योगदान देने और श्रमदान करने का संकल्प लिया। बैठक के अंत में सभी ने बाबा कोकिलचंद की महिमा का स्मरण कर एकजुटता के साथ मंदिर के विकास में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया। सभी गणमान्य एवं स्थानीय लोगों ने बाबा कोकिलचंद विचार मंच ट्रस्ट एवं
बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड पटना से निबंधित बाबा कोकिलचंद धाम मंदिर न्यास के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर मंदिर के उत्थान के लिए शुभकामनायें प्रदान किया।
इस बैठक के साथ ही एक बार फिर यह साबित हुआ कि बाबा कोकिलचंद धाम में श्रद्धालुओं की असीम आस्था है और सभी मंदिर को और भी भव्य बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बैठक को सफल बनाने हेतू बाबा कोकिलचंद विचार मंच के अध्यक्ष निरंजन कुमार, उपाध्यक्ष गोपाल सिंह, विद्वत सह मार्गदर्शक मंडल सदस्य आशीष कुमार पाण्डेय, सदस्य सुबोध सिंह, ई. अमित कुमार, सुनील सिंह, रमाकांत सिंह, अनन्त कुमार, दिगंबर सिंह, सचिव सह संयोजक चुन चुन कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल हुए।