गिद्धौर डॉट कॉम पर चली खोया पाया की सूचना, आनंद ने दिया जींस तो मुस्कुराया अंकित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - Sushant Sai Sundaram Durga Puja Evam Lakshmi Puja

शुक्रवार, 8 नवंबर 2024

गिद्धौर डॉट कॉम पर चली खोया पाया की सूचना, आनंद ने दिया जींस तो मुस्कुराया अंकित

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 8 नवंबर 2024, शुक्रवार : बीते गुरुवार छठ महापर्व संध्या अर्घ्य की दोपहर गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत के वार्ड संख्या 1 स्थित गिद्धौर से दैनिक जागरण संवाददाता आनंद कंचन सिंह के घर के पास एक नया जींस सड़क पर गिरा पाया गया था। जिसके बाद गिद्धौर के अपने विश्वसनीय और भरोसेमंद सूचना व जानकारी प्रसारण करने वाले पोर्टल गिद्धौर डॉट कॉम (Gidhaur Dot Com) के विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से खोया पाया की सूचना प्रसारित की गई थी।

गिद्धौर डॉट कॉम (GidhaurDotCom) पर चल रहे खोया पाया सूचना को पढ़ कर प्रखंड अंतर्गत पतसंडा पंचायत के कलाली रोड निवासी अंकित वर्णवाल ने इसपर अपना दावा जताते हुए आनंद कंचन सिंह के घर पहुंचे और उक्त जींस के खरीद का पर्चा भी दिखाया। जिसके बाद पुष्टि होने पर आनंद कंचन सिंह द्वारा अंकित को वह जींस सुपुर्द कर दिया गया। जिसपर उसके चेहरे पर संतुष्टि और प्रसन्नता की मुस्कान आ गई।
वहीं इस बारे में दैनिक जागरण संवाददाता आनंद कंचन सिंह (Reporter Anand Kanchan Singh) ने बताया -
गुरुवार की दोपहर छठ पूजा संध्या अर्घ्य के दिन घर के सामने सड़क पर एक नया जींस पाया गया। जिसके बाद इसके वास्तविक क्रेता को ढूंढने के लिए त्वरित माध्यम हेतु गिद्धौर डॉट कॉम पोर्टल के एडिटर सुशांत से संपर्क किया गया। थोड़ी ही देर में खोया पाया की सूचना गिद्धौर डॉट कॉम के फेसबुक, व्हाट्सएप ग्रुप आदि में सर्कुलेट होने लग गया। सूचना को पढ़ कर अपना खोया हुआ जींस आज शुक्रवार की सुबह मेरे घर पर आकर कलाली रोड निवासी अंकित ने प्राप्त किए। इनके द्वारा दुकानदार का नाम और बिल दिखाया गया था, जिसकी पुष्टि होने के बाद इनको जींस सुपुर्द किया गया गिद्धौर की गतिविधियों, सूचनाओं और जानकारियों को लोगों तक त्वरित और सुलभ तरीके से पहुंचाने में गिद्धौर डॉट कॉम का प्रयास अतिसारहणीय है। इसके लिए गिद्धौर डॉट कॉम कि समस्त टीम को बधाई।

Post Top Ad -