पैक्स चुनाव नामांकन के अंतिम दिन अध्यक्ष के लिए 7; प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 25 ने भरा पर्चा

गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 22 नवंबर 2024, शुक्रवार : पैक्स चुनाव को लेकर गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में नामांकन के अंतिम दिन संबंधित चार पंचायत पतसंडा, गंगरा, कोल्हुआ, मौरा से 7 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं प्रबंध कार्यकारिणी समिति पद के लिए अनुसूचित जाति से 5 पिछड़ा वर्ग से 3 अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 6 एवं सामान्य कोटि से 11 लोगों ने अपना नामांकन पत्र प्रखंड कार्यालय में दाखिल किया।
ज्ञातव्य हो कि गिद्धौर प्रखंड में रतनपुर, गंगरा, पतसंडा एवं मौरा पैक्स सीट पर पैक्स चुनाव को लेकर 21 नवंबर तक नामांकन पत्र प्रत्याशियों से लिया जाएगा। इधर संबंधित पैक्स चुनाव को ले प्रत्याशियों में नामांकन को ले काफी सरगर्मी देखी जा रही है। नामांकन के लिए प्रखंड कार्यालय में चार काउंटर बनाये गए। प्रत्येक काउंटर पर दो–दो पंचायत के उम्मीदवारों का नामांकन लिया गया।

काउंटर संख्या एक में सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी के अलावा 4 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति रही। इस काउंटर पर रतनपुर एवं पतसंडा पैक्स का नामांकन लिया गया। वहीं काउंटर नंबर 2 पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिवपूजन कुमार की देखरेख में मौरा व गंगरा पैक्स का नामांकन कराया गया।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सुनील कुमार ने बताया —
22 एवं 23 नवंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी। अभ्यर्थी 26 नवंबर तक अपना नाम वापस ले सकते हैं। वहीं प्रतीक चिन्ह का आवंटन उक्त तिथि को होगा। आगामी 3 दिसंबर को मतदान होगा एवं मतगणना भी उसी दिन सम्पन्न कराया जाएगा।

Promo

Header Ads