गिद्धौर : सत्य साईं बाबा के 99वें जन्मोत्सव पर भजन एवं नारायण महाभोज खिचड़ी आयोजित - gidhaur.com : Gidhaur - गिद्धौर - Gidhaur News - Bihar - Jamui - जमुई - Jamui Samachar - जमुई समाचार

Breaking

Post Top Ad - Contact for Advt

Post Top Ad - SR DENTAL, GIDHAUR

शनिवार, 23 नवंबर 2024

गिद्धौर : सत्य साईं बाबा के 99वें जन्मोत्सव पर भजन एवं नारायण महाभोज खिचड़ी आयोजित

  • सत्य साईं बाबा के 99वें जन्मदिन पर हुआ आयोजन
  • वर्ष 1991 से हर साल हो रहा है खिचड़ी भोज का आयोजन
  • सत्य साईं बाबा द्वारा संचालित अस्पताल, स्कूल, कॉलेज से दुनियाभर के लोगों को मिल रहा है फायदा
गिद्धौर/जमुई (Gidhaur/Jamui), 23 नवंबर 2024, शनिवार : गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचमंदिर परिसर में गुरुवार को श्री सत्य साईं बाबा (Shri Sathya Sai Baba) के 99वें जन्मोत्सव पर नारायण महाभोज खिचड़ी का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत भजन संकीर्तन से हुई। 
सत्य साईं बाबा को भोग लगाकर आरती उतारी गई और फिर नारायण महाभोज खिचड़ी की विधिवत शुरुआत श्री सत्य साईं सेवा समिति, गिद्धौर के संस्थापक सदस्यों में से एक कपिलदेव साह द्वारा नारायणों में खिचड़ी परोसकर की गई। समर्पित सेवादल श्रवण कुमार, बसंत बरनवाल, रितेश कुमार, मनोज सहित अन्य के द्वारा नारायण महाभोज खिचड़ी में नारायणों को खिचड़ी परोसा गया।
इस मौके पर श्री सत्य साईं सेवा संगठन (Shri Sathya Sai Sewa Organisation) के जमुई जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने अपने वक्तव्य में कहा कि भगवान श्री सत्य साईं बाबा ने अपना संपूर्ण जीवन मानव सेवा को समर्पित कर दिया। बाबा के अनुसार मानव सेवा से बढ़कर कोई कर्म नहीं है तथा इंसानियत से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। श्री सत्य साईं बाबा द्वारा संचालित विद्यालयों, महाविद्यालयों, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल से दुनिया भर के लोगों को फायदा मिल रहा है।
वहीं श्री सत्य साईं सेवा समिति, गिद्धौर के कन्वेनर पवन कुमार ने कहा कि वर्ष 1991 से प्रतिवर्ष श्री सत्य साईं बाबा के जन्मोत्सव पर जिलास्तरीय नारायण महाभोज खिचड़ी कार्यक्रम का आयोजन अनवरत होता आ रहा है। इसकी शुरुआत गिद्धौर समिति के तत्कालीन कन्वेनर एवं जमुई जिला संगठन के संस्थापक डॉ. प्रफुल्ल कुमार सिन्हा ने की थी।
तब से अब तक इस कार्यक्रम में काफी कुछ परिवर्तन हुआ तथा इसके स्वरूप में भी बहुत विस्तार हुआ है। इस वर्ष नारायण भोज में हजारों महिला-पुरुषों ने खिचड़ी महाप्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ईश्वर रावत, नालो केशरी, नंदकिशोर रावत, प्रेम साह, चिंटू रावत, रॉकी कुमार, संतोष कुमार, सुभाष कुमार राम, मंटू रावत, योगी रावत सहित अन्य साईं भक्तों का योगदान रहा।

Post Top Ad -